ब्रिटेन: 3 से 4 साल के बच्चों के हाथों में स्मार्टफोन बना परेशानी, सख्ती की तैयारी
ब्रिटेन में 3 से 4 साल के बच्चों के हाथों में खुद का स्मार्टफोन एक नई मुसीबत बन गया है। देश में इस उम्र के करीब एक चौथाई बच्चों के हाथों में मोबाइल है। द गार्डियन के मुताबिक, देश की संचार नियामक ऑफकॉम के आंकड़े इस बात का खुलासा करते हैं। इसमें बताया गया है कि 13 साल से कम उम्र के बच्चे सोशल मीडिया पर सक्रिय हैं। ब्रिटिश सरकार इस पर सख्ती की तैयारी में है।
क्या कहते हैं ब्रिटेन के आंकड़े?
ऑफकॉम के मुताबिक, शिशु और स्कूल जाने वाले बच्चों के बीच ऑनलाइन गतिविधि बढ़ रही है। 5 से 7 साल के 38 प्रतिशत बच्चे सोशल मीडिया का उपयोग करते हैं। एक साल पहले यह आंकड़ा 30 प्रतिशत था। इनमें 76 प्रतिशत टैबलेट का उपयोग करते हैं। इसके अलावा स्मार्टफोन फ्री चाइल्डहुड समूह के आंकड़ों के मुताबिक, वीडियो और वॉयस कॉल करने वाले 5 से 7 साल के बच्चों की संख्या एक साल में 59 से 65 प्रतिशत हो गई है।
सरकार क्या सख्ती करने जा रही है?
चिंताजनक आंकड़े सामने आने के बाद सरकार मोबाइल उपयोग से जुड़े कुछ प्रतिबंध लागू कर सकती है। रिपोर्ट के मुताबिक, इसमें 16 वर्ष से कम उम्र के लिए मोबाइल फोन की बिक्री पर प्रतिबंध, उपकरणों पर माता-पिता को नियंत्रण की सुविधा और सोशल मीडिया के लिए न्यूनतम आयु 16 वर्ष करने का प्रस्ताव शामिल हो सकता है। प्रौद्योगिकी मंत्री मिशेल डोनेलन का कहना है कि 5 साल से कम उम्र के बच्चों की सोशल मीडिया तक पहुंच नहीं होनी चाहिए।