वीवो Y03 जल्द होगा लॉन्च, 5,000mAh बैटरी समेत मिलेंगे ये फीचर्स
चीन की स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी वीवो जल्द ही अपने एक और बजट स्मार्टफोन वीवो Y03 को लॉन्च कर सकती है। कंपनी की तरफ से आगामी स्मार्टफोन की लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन इसके स्पेसिफिकेशंस से जुड़ी कुछ जानकारियां ऑनलाइन लीक हो गई हैं। लीक से पता चलता है कि हैंडसेट में एक फ्लैट, मैट-फिनिश बैक डिजाइन मिलेगा और ऊपरी बाएं कोने में 2 कैमरे मौजूद होंगे।
वीवो Y03 में होगी 6.56 इंच की डिस्प्ले
लीक के अनुसार, वीवो Y03 में 6.56 इंच की IPS LCD डिस्प्ले होगी, जो HD+ रेजोल्यूशन और 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करेगी। यह मीडियाटेक के हेलियो G85 प्रोसेसर से लैस होगा, जिसे बेहतर प्रदर्शन के लिए 4GB रैम और 128GB तक स्टोरेज के साथ जोड़ा जा सकता है। इसमें एक्सटेंडेड रैम फीचर मिलेगा, जिससे यूजर्स इंटरनल स्टोरेज का उपयोग कर रैम को 4GB और बढ़ा सकेंगे। यह बॉक्स के बाहर एंड्रॉयड 14 पर आधारित फनटच OS 14 पर बूट करेगा।
मिल सकती है 5,000mAh की बैटरी
वीवो Y03 में 5,000mAh की बड़ी बैटरी मिल सकती है, जो USB-C पोर्ट के जरिए 15W चार्जिंग सपोर्ट करेगी। इस फोन में पीछे की तरफ 13MP का मुख्य कैमरा और सेकेंडरी 0.08MP QVGA लेंस होगा। सेल्फी के लिए आपको 5MP का कैमरा मिल सकता है। इसके कैमरा सिस्टम में सुपर नाइट, नाइट स्टाइलिश फिल्टर, पैनोरमा, मल्टी-स्टाइल पोर्ट्रेट, स्लो मोशन, टाइम-लैप्स और प्रोफेशनल मोड जैसे कई मोड मिलेंगे।