टेलीग्राम पर वीडियो कॉल में शेयर करना चाहते हैं स्क्रीन? यह है सबसे आसान तरीका
लैपटॉप और स्मार्टफोन से जुड़ी किसी तकनीकी समस्या के बारे में कोई भी समाधान पाने या किसी दूसरे को समाधान देने के लिए स्क्रीन शेयर एक बेहद उपयोगी फीचर है। स्क्रीन शेयर करने की सुविधा पहले कुछ सीमित स्क्रीन शेयरिंग ऐप्स के माध्यम से ही उपलब्ध थी, लेकिन अब टेलीग्राम जैसे मैसेजिंग ऐप्स में भी यह सुविधा उपलब्ध है। टेलीग्राम यूजर्स आसानी से वीडियो कॉल के दौरान अपनी स्क्रीन शेयर कर सकते हैं।
स्मार्टफोन पर टेलीग्राम से कैसे शेयर करें स्क्रीन?
स्मार्टफोन पर स्क्रीन शेयर करने के लिए टेलीग्राम से उस व्यक्ति को वीडियो कॉल करें, जिनके साथ आप स्क्रीन शेयर करना चाहते हैं। अब आपको स्क्रीन के ऊपर दाएं कोने में '3 डॉट मेनू' दिखाई देगा, जिस पर क्लिक कर 'शेयर स्क्रीन' विकल्प चुनें। इसके बाद उपयोग के अनुसार अनुमति दें कि क्या आप पूरा विंडो शेयर करना चाहते हैं या किसी खास हिस्से को ही कॉल पर शेयर करना चाहते हैं। अंत में 'स्टार्ट शेयरिंग' विकल्प पर टैप करें।
लैपटॉप या डेस्कटॉप पर टेलीग्राम से कैसे शेयर करें स्क्रीन?
लैपटॉप या डेस्कटॉप पर टेलीग्राम से स्क्रीन शेयर करने के लिए ऐप ओपन करें या वेब पर अकाउंट लॉगिन करें और उस व्यक्ति को कॉल करें, जिनके साथ आप स्क्रीन शेयर करना चाहते हैं। अब स्क्रीन के निचले बाएं कोने में दिख रहे 'कैमरा आइकन' पर क्लिक करके 'स्क्रीन कास्ट' विकल्प को चुनें। आप स्क्रीन का जितना हिस्सा शेयर करना चाहते हैं, उपयोग के अनुसार उस विकल्प को चुनें और शेयर स्क्रीन पर क्लिक करें।