
वीवो X फोल्ड 3 सीरीज के फीचर्स हुए लीक, मिलेगी 5,500mAh की बैटरी
क्या है खबर?
वीवो जल्द ही वीवो X फोल्ड 3 स्मार्टफोन सीरीज को लॉन्च कर सकती है, जिसमें वीवो X फोल्ड 3 और वीवो X फोल्ड 3 प्रो मॉडल के शामिल होने की उम्मीद है।
आधिकारिक लॉन्च से पहले ही आगामी स्मार्टफोन सीरीज के स्पेसिफिकेशन से जुड़ी कई जानकारियां ऑनलाइन लीक हो गई हैं।
लीक के अनुसार, प्रो मॉडल क्वालकॉम के बिल्कुल नए स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट के साथ लॉन्च होने वाले पहले फोल्डेबल स्मार्टफोन में से एक हो सकता है।
डिजाइन
पतला होगा हैंडसेट का डिजाइन
चीन की सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म वीबो पर एक यूजर ने वीवो X फोल्ड 3 सीरीज की कथित प्रचार पोस्टर को शेयर किया है।
इस पोस्टर से पता चलता है कि आगामी स्मार्टफोन सीरीज के दोनों ही मॉडल डिजाइन के मामले में पतले और हल्के होंगे और इनका वजन आईफोन 15 प्रो और प्रो मैक्स के समान हो सकता है।
बता दें, आईफोन 15 सीरीज के प्रो और प्रो मैक्स मॉडल का वजन क्रमशः 187 ग्राम और 221 ग्राम है।
फीचर्स
मिल सकती 5,500mAh की बैटरी
वीवो X फोल्ड 3 सीरीज के दोनों हैंडसेट में 3,000 निट्स पीक ब्राइटनेस लेवल के साथ 8.03 इंच की AMOLED मुख्य डिस्प्ले होने की उम्मीद है। इनके बाहरी पैनल पर 6.53 इंच की डिस्प्ले दी जा सकती है और दोनों डिस्प्ले सुरक्षा के लिए अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट स्कैनर से लैस होंगे।
सीरीज के दोनों ही फोन में 120W वायर्ड और 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,500mAh की बड़ी बैटरी मिल सकती है।