Page Loader
गूगल वॉलेट में अपने आप दिखेंगे मूवी टिकट, कंपनी ने पेश किया नया फीचर 
गूगल वॉलेट यूजर्स को नया फीचर मिला

गूगल वॉलेट में अपने आप दिखेंगे मूवी टिकट, कंपनी ने पेश किया नया फीचर 

Mar 10, 2024
10:48 am

क्या है खबर?

गूगल यूजर्स के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए अपने अलग-अलग सर्विसेज में नए फीचर्स जोड़ रही है। कंपनी ने हाल ही में गूगल वॉलेट के लिए एक नया फीचर रोल आउट किया है, जिसकी मदद से यूजर्स मूवी टिकट और बोर्डिंग पास को गूगल वॉलेट में आसानी से देख सकेंगे। गूगल का कहना है कि मूवी टिकट और बोर्डिंग पास अब खरीदारी के बाद अपने आप गूगल वॉलेट में आ जाएंगे।

फीचर

सीमित जगहों पर काम आएगा फीचर 

रिपोर्ट के अनुसार, गूगल वॉलेट के लिए पेश किया गया नया फीचर फिलहाल सभी थिएटर और एयरलाइंस के लिए काम नहीं करेगा। इसलिए यूजर्स इसका उपयोग कुछ सीमित जगहों पर ही कर पाएंगे। कंपनी ने पिछले महीने वॉलेट पास को वीयरOS पर भी दिया था ताकि एंड्रॉयड स्मार्टवॉच यूजर्स अपनी कलाई से अपने टिकटों तक आसानी से पहुंच सकें। इसमें बोर्डिंग पास, इवेंट टिकट, जिम सदस्यता, लॉयल्टी कार्ड और बहुत कुछ शामिल हैं।

अन्य फीचर

पास को सेव कर सकेंगे यूजर्स 

एंड्रॉयड रिपोर्टर मिशाल रहमान द्वारा देखे गए रिलीज नोट्स के अनुसार, गूगल ने यूजर्स के लिए अपने स्मार्टफोन या स्मार्टवॉच से अपने अधिकांश पासों को मैन्युअल रूप से सेव करने का एक तरीका भी जोड़ा है। नए फीचर्स को कंपनी धीरे-धीरे अपने सभी यूजर्स के लिए रोल आउट कर रही है और यह शुरू में दुनिया के कुछ ही देश में उपलब्ध होगा। भारत में इसकी उपलब्धता को लेकर फिलहाल जानकारी उपलब्ध नहीं है।