बोलिविया: पुलिस को गलियों और घरों में मिली 400 लाशें, ज्यादातर कोरोना संक्रमित
दक्षिण अमेरिकी देश बोलिविया मे पुलिस ने बीते पांच दिनों में गलियों और घरों से 400 शव बरामद किए हैं। माना जा रहा है कि इनमें से 85 प्रतिशत की मौत कोरोना वायरस संक्रमण के कारण हुई है। पुलिस ने कोचाबांबा महानगरीय इलाके से 15-20 जुलाई के दौरान 191, ला पेज से 141 और देश के सबसे बड़े शहर सांता क्रूज से 68 शव बरामद किए हैं। बोलिविया के पुलिस प्रमुख कर्नल इवान रोजस ने यह जानकारी दी।
देश के कई इलाकों में तेजी से फैल रहा संक्रमण
अल जजीरा के मुताबिक, रोजस ने बताया कि पुलिस द्वारा बरामद की गई लाशों में से 85 प्रतिशत लाशें कोरोना संक्रमित या कोरोना के लक्षणों वाले लोगों की थी। अन्य की मौत दूसरी बीमारियों या हिंसा में हुई हैं। अधिकारियों ने बताया कि कोचाबांबा और ला पेज में संक्रमण तेजी से पैर पसार रहा है। बता दें, मंगलवार तक बोलिविया में कोरोना वायरस संक्रमण के 60,991 मामलों की पुष्टि हो चुकी थी। इनमें से 2,218 लोगों की मौत हुई है।
चार महीनों में अस्पतालों के बाहर मिले 3,000 शव
बोलिविया के फॉरेंसिक इन्वेस्टिगेशन इंस्टीट्यूट ने एक बयान में कहा कि 1 अप्रैल से 19 जुलाई के बीच कोरोना संक्रमित और कोरोना के लक्षणों वाले 3,000 से ज्यादा शव अस्पतालों से बाहर मिले थे।
चेतावनी के बावजूद क्लोरिन डाइऑक्साइड खरीद रहे लोग
इसी बीच कोचाबांबा में लोग क्लोरिन डाइऑक्साइड खरीद रहे हैं। यहां के सीनेट ने पिछले हफ्ते इसे कोरोना संक्रमितों के इलाज के लिए इस्तेमाल करने की मंजूरी दे दी है। इसके बाद ही बड़ी संख्या में लोग इसे खरीदने के लिए बाजारों में आ रहे हैं। हालांकि, देश के स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसे लेकर चेतावनी जारी की है। मंत्रालय का कहना है कि यह सेहत के लिए सुरक्षित नहीं है और इसके सेवन से गंभीर खतरे हो सकते हैं।
राष्ट्रपति चुनाव स्थगित करने का प्रस्ताव
दूसरी तरफ वैज्ञानिक समिति ने बोलिवियाई सरकार को 6 सितंबर को प्रस्तावित राष्ट्रपति चुनाव को आगे खिसकाने का प्रस्ताव दिया है। समिति का कहना है कि कोरोना वायरस संकट के बीच चुनाव करवाना उचित नहीं है। गौरतलब है कि पिछले साल नवंबर में चुनावों में धांधली के आरोपों के बाद राष्ट्रपति एवो मोरालेस को इस्तीफा देना पड़ा था, जिसके बाद से वहां पर राजनीतिक संकट जारी है। सरकार दोबारा चुनाव करा इसे सुलझाने की कोशिश कर रही है।
दुनियाभर में बढ़ता जा रहा है कोरोना वायरस का प्रकोप
बोलिविया के साथ-साथ पूरी दुनिया में कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के मुताबिक, पूरी दुनिया में लगभग 1.5 करोड़ लोग इस खतरनाक वायरस की चपेट में आ चुके हैं। इनमें से 6.17 लाख की मौत हुई है। 39 लाख से अधिक मामलों के साथ अमेरिका सर्वाधिक प्रभावित देश बना हुआ है। वहीं ब्राजील के बाद भारत तीसरा सबसे ज्यादा प्रभावित देश है। यहां अब तक 11,92,915 लाख लोग संक्रमित हो चुके हैं।