कोरोना वायरस वैक्सीन के उत्पादन में भारत निभाएगा सबसे महत्वपूर्ण भूमिका- बिल गेट्स
क्या है खबर?
दुनिया में तेजी से फैलती कोरोना वायरस महामारी से बचने के लिए दुनिया की नजर वैक्सीन पर टिकी हुई है। सभी देश इसकी वैक्सीन बनाने में जुटे हैं और कई वैक्सीनों का क्लिनिकल ट्रायल चल रहा है।
इसी बीच माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक और अरबपति समाजसेवी बिल गेट्स ने भारत को दुनिया का सबसे बड़ा वैक्सीन उत्पादक देश बताया है।
उन्होंने कहा कि कोरोना की वैक्सीन के वितरण में दुनिया को भारत के सहयोग की जरूरत है।
बयान
भारत पर टिकी है दुनिया की नजर- गेट्स
इंडिया टुडे के अनुसार बिल गेट्स ने PTI से कहा, "भारत एक अग्रणी वैक्सीन उत्पादक देश है और हमें कोरोना वायरस की वैक्सीन के निर्माण में भारत से बड़े सहयोग की आवश्यकता है। विकासशील देशों के लिए उपलब्ध क्षमता में से कुछ के लिए दुनिया भारत की ओर देख रही है।"
उन्होंने कहा कि वह एस्ट्राजेनेका, ऑक्सफोर्ड, नोवावैक्स और जॉनसन एंड जॉनसन आदि की वैक्सीनों की मध्यस्थता करने और भारत में इनका उत्पादन करने की योजना बना रहे हैं।
संभावना
अगले साल की शुरुआत में भारत में बड़ी मात्रा में होगा उत्पादन- गेट्स
बिल गेट्स ने कहा कि अगले साल की शुरुआत में भारत में कोरोना वायरस वैक्सीनों का बड़े स्तर पर उत्पादन होने की संभावना है।
उन्होंने कहा, "जाहिर है कि हम सभी चाहते हैं कि भारत में जितनी जल्दी हो सके एक प्रभावी वैक्सीन तैयार हो। एक बार जब यह साबित हो जाता है कि वैक्सीन बहुत प्रभावी और बहुत सुरक्षित है तो इसके उत्पादन की योजनाओं पर फोकस किया जाएगा।"
स्थिति
भारत में तीन वैक्सीन इंसानी ट्रायल में
भारत में वर्तमान में तीन कोरोना वैक्सीनें क्लिनिकल ट्रायल में चल रही है। इनमें ऑक्सफोर्ड की वैक्सीन सबसे आगे हैं। वह इसे एस्ट्राजेनेका के साथ तैयार कर रहा है।
सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) भारत में विभिन्न शहरों में इसका परीक्षण कर रहा है और बड़े पैमाने पर इसके उत्पादन और वितरण का काम भी संभालेगा।
इसी तरह भारत बायोटेक द्वारा विकसित कोवैक्सीन और जायडल कैडिल की कोरोना वायरस वैक्सीन का भी क्लिनिकल ट्रायल चल रहा है।
जानकारी
बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन ने SII के साथ की साझेदारी
दुनिया के सबसे बड़े चैरिटी संस्थानों शामिल बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन महामारी को रोकने के लिए लगातार काम कर रहा है और उसने भारत में कोरोना वैक्सीन के विनिर्माण और वितरण में तेजी लाने के लिए SII के साथ साझेदारी की है।
संक्रमण
दुनिया और भारत में यह है कोरोना संक्रमण की स्थिति
जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के मुताबिक, दुनियाभर में अब तक 2.91 करोड़ लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं और 9.27 लाख लोगों की मौत हुई है।
सबसे अधिक प्रभावित अमेरिका में लगभग 65.53 लाख लोग संक्रमित हुए हैं और 1.94 लाख लोगों की मौत हुई है।
भारत में संक्रमितों की संख्या 49,30,236 है और 80,776 की मौत हो चुकी है। तीसरे नंबर पर काबिज ब्राजील में 43.45 लाख संक्रमितों में से लगभग 1.32 लाख मरीजों की मौत हुई है।