Page Loader
अमेरिका: राष्ट्रपति चुनाव की रेस से अपना नाम वापस ले सकती हैं निक्की हेली- रिपोर्ट
निक्की हेली अमेरिका के राष्ट्रपति पद की रेस से बाहर हो सकती हैं

अमेरिका: राष्ट्रपति चुनाव की रेस से अपना नाम वापस ले सकती हैं निक्की हेली- रिपोर्ट

लेखन आबिद खान
Mar 06, 2024
06:43 pm

क्या है खबर?

अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी अहम जानकारी सामने आ रही है। खबर है कि निक्की हेली राष्ट्रपति चुनावों की रेस से खुद का नाम वापस ले सकती हैं। वॉल स्ट्रीट जरनल (WSJ) ने सूत्रों के हवाले से कहा है कि हेली एक रैली में इसका आधिकारिक ऐलान कर सकती हैं। बता दें कि हेली रिपब्लिकन पार्टी के ओर से राष्ट्रपति पद की दावेदार हैं। अगर वे बाहर होती हैं तो डोनाल्ड ट्रंप का राष्ट्रपति उम्मीदवार बनना तय हो जाएगा।

जीत

सुपर ट्यूसडे में हेली को मिली बड़ी मात

हेली अपनी दावेदारी वापस लेने का ऐलान ऐसे समय कर रही हैं, जब सुपर ट्यूसडे के परिणाम आ रहे हैं। डोनाल्ड ट्रंप नतीजों में हेली से आगे चल रहे हैं, लेकिन हेली ने वरमॉन्ट में अप्रत्याशित जीत दर्ज की है। हालांकि, बाकी सभी राज्यों में हेली को ट्रंप से हार का सामना करना पड़ा है। खबर लिखे जाने तक ट्रंप 16 में से 14 राज्यों में जीत दर्ज कर चुके हैं।

मुकाबला

राष्ट्रपति पद के लिए बाइडन और ट्रंप में मुकाबला तय

पूरी संभावना है कि नवंबर में होने वाले राष्ट्रपति चुनावों में अब वर्तमान राष्ट्रपति जो बाइडन का मुकाबला एक बार फिर ट्रंप से हो सकता है। सुपर ट्यूसडे के नतीजों में डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से बाइडन ने एक राज्य को छोड़कर सभी जगहों पर जीत दर्ज की है। उनके प्रतिद्वंद्वी डीन फिलिप्स और मेरियन विलियमसन को एक भी राज्य में जीत नहीं मिली है। दूसरी ओर, रिपब्लिकन पार्टी की ओर से अब केवल ट्रंप ही उम्मीदवार बचे हैं।

निर्दलीय

निर्दलीय नहीं लड़ेंगी हेली

फॉक्स न्यूज पर हेली ने कहा, "मैंने कई बार कहा है कि मैं स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में चुनाव नहीं लड़ूंगी। मैं बिना किसी लेबल के चुनाव नहीं लड़ूंगी क्योंकि मैं एक रिपब्लिकन हूं और मैं हमेशा से ऐसी ही रही हूं।" हालांकि, हेली के दौड़ से बाहर होने के बाद देखना दिलचस्प होगा कि उनके समर्थक ट्रंप से कैसे जुड़ पाएंगे क्योंकि ट्रंप ने हेली के दानकर्ताओं को बाहर अपने अभियान से बाहर रखने की बात कही है।

हेली

कौन हैं निक्की हेली?

हेली के पिता अजीत सिंह रंधावा भारत के पंजाब के रहने वाले थे। उनका परिवार 1960 के दशक में कनाडा में रहने चला गया। बाद में वे अमेरिका के दक्षिण कैरोलिना में रहने लगे। उनका नाम निमरत रंधावा था, लेकिन बाद में उन्होंने इसाई धर्म अपनाकर माइकल हेली नामक शख्स से शादी कर ली और नाम निक्की हेली रख लिया। वे दक्षिण कैरोलिना की 2 बार गवर्नर रह चुकी हैं और संयुक्त राष्ट्र (UN) में अमेरिका की राजदूत रही हैं।

प्लस

न्यूजबाइट्स प्लस

अमेरिका में 5 नवंबर, 2024 को राष्ट्रपति चुनाव होगा। इससे पहले दोनों पार्टियां अपने-अपने उम्मीदवारों का चयन कर रही हैं। इसके लिए कॉकस और प्राइमरी चुनाव के तरीके अपनाए जाते हैं। कॉकस में पार्टी के समर्थक इकट्ठा होकर चर्चा करते हैं और उम्मीदवारों को हाथ उठाकर समर्थन देते हैं। प्राइमरी में बैलेट वोटिंग के जरिए उम्मीदवारों का चयन किया जाता है। ज्यादातर राज्यों में उम्मीदवार चुनने के लिए प्राइमरी चुनाव होते हैं।