Page Loader
अमेरिका: डोनाल्ड ट्रंप बोले- मैं नहीं चुना गया तो खून-खराबा होगा, बाइडन ने की आलोचना
डोनाल्ड ट्रंप ने क्यों दी खून-खराबे की चेतावनी?

अमेरिका: डोनाल्ड ट्रंप बोले- मैं नहीं चुना गया तो खून-खराबा होगा, बाइडन ने की आलोचना

Mar 17, 2024
09:34 am

क्या है खबर?

डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि नवंबर में होने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव देश के इतिहास का सबसे महत्वपूर्ण दिन होने जा रहा है। ओहिया में एक रैली को संबोधित करते हुए पूर्व राष्ट्रपति ने कहा कि अगर वह नहीं चुने गए तो खून-खराबा होगा। उनका यह बयान ऑटो उद्योग से जुड़ी बात के बीच आया। बता दें कि ट्रंप रिपब्लिकन पार्टी की तरफ से अपनी दावेदारी पक्की कर चुके हैं।

बयान

क्या बोले ट्रंप? 

चीनी कंपनियों की मेक्सिको में कार बनाकर अमेरिका में बेचने की आलोचना करते हुए ट्रंप ने कहा, "अगर मैं चुना गया तो वो इन कारों को नहीं बेच पाएंगे। अगर मैं नहीं चुना गया तो यह सबके लिए खून-खराबा होने वाला है। यह सबसे कम होगा। यह पूरे देश के लिए खून-खराबा होने वाला है। यह सबसे कम होगा, लेकिन वो कार नहीं बेच पाएंगे।" जो बाइडन के अभियान ने इस बयान के लिए ट्रंप की आलोचना की है।

अमेरिका चुनाव

फिर मुकाबले के लिए तैयार हैं ट्रंप और बाइडन

बाइडन की टीम की तरफ से कहा गया है कि ट्रंप 6 जनवरी (अमेरिकी संसद पर धावा) की घटना दोहराना चाहते हैं, लेकिन अमेरिकी लोग उन्हें एक और चुनाव में हराने के लिए तैयार क्योंकि वो उनके अतिवाद, हिंसा के प्रति आकर्षण और बदले की भूख को लगातार नकार रहे हैं। बता दें कि इस बार अमेरिकी राष्ट्रपति पद के लिए फिर एक बार बाइडन और ट्रंप के बीच मुकाबला होने जा रहा है।