Page Loader
पाकिस्तान का ईरान में जवाबी हमला, बलूच आतंकी संगठनों के ठिकानों पर मिसाइलें दागीं
पाकिस्तान ने लिया ईरान से बदला, सैन्य ठिकानों पर किया हमला

पाकिस्तान का ईरान में जवाबी हमला, बलूच आतंकी संगठनों के ठिकानों पर मिसाइलें दागीं

लेखन महिमा
Jan 18, 2024
11:05 am

क्या है खबर?

हाल ही में बलूचिस्तान में ईरान की इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (IRGC) ने कई मिसाइलें दागी थी और आतंकियों पर हमला करने की बात कही थी। अब इसके बदले में पाकिस्तान ने भी ईरान की सीमा के अंदर बलूच आतंकवादियों के कई ठिकानों पर मिसाइलें दागी हैं। बता दें कि पाकिस्तान ने ईरान के हमलों को संप्रभुता का उल्लंघन करार दिया था और उसे "गंभीर परिणाम" भुगतने की धमकी दी थी।

निशाना 

पाकिस्तान ने BLA और BLF के ठिकानों को बनाया निशाना

रिपोर्ट के अनुसार, आज सुबह पाकिस्तान की वायुसेना ने ईरान के सिस्तान-बलूचिस्तान प्रांत के सरवन शहर में बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (BLA) और बलूचिस्तान लिबरेशन फ्रंट (BLF) के 7 ठिकानों और प्रशिक्षण शिविरों को निशाना बनाया। इसके कई वीडियो सामने आए हैं। कुछ रिपोर्ट्स में 4 बच्चों समेत 7 लोगों के मारे जाने की खबर है। बता दें कि सरवन शहर पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत के पंजगुर से लगभग 200 किलोमीटर दूर है।

हमला 

पाकिस्तान ने हमले पर क्या कहा?

पाकिस्तान के आधिकारिक बयान के अनुसार, पाकिस्तान ने खुफिया ऑपरेशन 'मार्ग बार सरमाचर' के तहत ईरान के सिस्तान-बलूचिस्तान प्रांत में आतंकवादियों के कई ठिकानों को निशाना बनाया और हमले में कई आतंकियों को मार गिराया गया। पाकिस्तान ने कहा, "इस्लामाबाद ईरान की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता का सम्मान करता है। इस कार्रवाई का एकमात्र उद्देश्य पाकिस्तान की अपनी सुरक्षा और राष्ट्रीय हित को बनाए रखना है, जिसके साथ कोई समझौता नहीं किया जाएगा।"

हमला 

ईरान के हमले में हुई थी 2 मासूमों की मौत

बता दें कि ईरान ने मंगलवार को पाकिस्तान में घुसकर बलोच आतंकी संगठन जैश अल-अदल के 2 ठिकानों को मिसाइल और ड्रोन से निशाना बनाया था। इसपर पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय ने कहा था, "पाकिस्तान ईरान द्वारा उसके हवाई क्षेत्र के अकारण उल्लंघन की कड़ी निंदा करता है, जिसके परिणामस्वरूप 2 मासूम बच्चों की मौत हो गई, जबकि 3 लड़कियां घायल हो गईं। पाकिस्तान की संप्रभुता का यह उल्लंघन पूरी तरह से अस्वीकार्य है और इसके गंभीर परिणाम हो सकते हैं।"

तनाव 

पाकिस्तान और ईरान के बीच बढ़ा तनाव

ईरान के हमले के बाद से दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गए हैं। पाकिस्तान ने ईरान से अपने राजदूत को वापस बुला लिया है। ईरानी राजदूत को निष्कासित करने के साथ ही सभी राजनयिक संबंध भी उससे तोड़ लिए हैं। पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा, "आने वाले दिनों में दोनों देशों के बीच चल रही या बनाई गई योजनाओं को रोक दिया जाएगा। इसके साथ ही सभी उच्च स्तरीय यात्राओं को निलंबित कर दिया जाए।"

हत्या 

ईरान के हमले के बाद IRGC के वरिष्ठ कमांडर की हत्या 

ईरान के हमले के कुछ ही घंटों बाद ईरान के IRGC के वरिष्ठ कमांडर कर्नल होसैन-अली जावदानफ़र की हत्या कर दी गई। जैश अल-अदल ने ही इसकी जिम्मेदारी ली। बता दें कि ईरान ने जैश अल-अदल के ठिकानों को निशाना बनाकर इस संगठन द्वारा ईरानी सुरक्षा बलों पर किये गए हमलों का बदला लिया था। हालांकि, इस हमले के कुछ ही घंटों बाद इस संगठन ने अपना बदला लिया।