Page Loader
पाकिस्तान: लश्कर के पूर्व कमांडर की गोली मारकर हत्या, फिर से किसी अज्ञात ने किया हमला
पाकिस्तान में लश्कर-ए-तैयबा का पूर्व कमांडर अकरम गाजी मारा गया

पाकिस्तान: लश्कर के पूर्व कमांडर की गोली मारकर हत्या, फिर से किसी अज्ञात ने किया हमला

लेखन गजेंद्र
Nov 10, 2023
10:10 am

क्या है खबर?

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के बाजौर जिले में गुरुवार को लश्कर-ए-तैयबा (LET) के पूर्व कमांडर अकरम खान उर्फ अकरम गाजी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अकरम को बाइक सवार हमलावरों ने गोली मारी। हमलावरों को पता नहीं चल सका है। गाजी भारत विरोधी भाषणों के लिए जाना जाता था। बता दें, इससे पहले LET के 2 प्रमुख शीर्ष आतंकवादी शाहिद लतीफ और रियाज अहमद को सितंबर और अक्टूबर में गोली मारी गई है।

आतंकी

कौन था आतंकी अकरम गाजी?

अकरम गाजी 2018 से 2020 तक LET में भर्तियों का काम देखता था और आतंकियों को ट्रेनिंग देता था। पिछले 2 सालों में उसने कई चरणों में कश्मीर घाटी में आतंकी घुसपैठ कराने का काम किया था। वह LET का प्रमुख सदस्य था, जो लंबे समय से आतंकी गतिविधियों में लिप्त था। उसने पाकिस्तान में कई बार भारत के खिलाफ जहर उगला है। गाजी की हत्या से पाकिस्तान की ISI को झटका है। मामले की जांच की जा रही है।

वारदात

अब तक हो चुका है इन प्रमुख आतंकियों का सफाया

पाकिस्तान में इस साल अब तक कई प्रमुख आतंकवादी मारे जा चुके हैं, जिसमें 2016 में पठानकोट के वायुसेना स्टेशन पर हमले का मास्टरमाइंड शाहिद शामिल था। लतीफ को अक्टूबर में सियालकोट में गोली मारी गई थी। वह भारत में वांछित आतंकी था। उसने पठानकोट के हमलावरों को पाकिस्तान से निर्देश दिया था। सितंबर में रावलकोट में आतंकी रियाज अहमद को मस्जिद के बाहर गोली मारी गई। इसके अलावा मई में खालिस्तानी आतंकी परमजीत सिंह पंजवड़ को मारा गया था।