पाकिस्तान: मियांवाली एयरबेस पर आतंकी हमला, कई लड़ाकू विमानों को पहुंचा नुकसान
पाकिस्तान के मियांवाली एयरबेस पर एक बड़ा आतंकवादी हमला हुआ है। इस हमले की जिम्मेदारी तहरीक-ए-जिहाद ने ली है। हालांकि, पाकिस्तानी सेना ने आतंकवादी हमले को नाकाम करने का दावा करते हुए कहा कि उसने 6 आतंकियों को मार गिराया है। इस हमले में 3 लड़ाकू विमानों और एक ईंधन टैंकर को नुकसान हुआ है। इससे पहले बलूचिस्तान में पाकिस्तान सेना के काफिले को निशाना बनाया गया था, जिसमें 17 सैनिकों की मौत हुई थी।
पाकिस्तानी सेना ने हमले की कोशिश को किया नाकाम
इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (ISPR) ने बयान जारी कर कहा, "4 नवंबर, 2023 को तड़के पाकिस्तान वायुसेना के मियांवाली ट्रेनिंग एयरबेस पर एक असफल आतंकवादी हमले की कोशिश की। सैनिकों की तत्काल कार्रवाई ने इस हमले को विफल कर दिया गया है, जिससे कर्मियों और संपत्तियों की सुरक्षा सुनिश्चित हुई है।" ISPR ने एयर बेस में घुसने की कोशिश कर रहे 3 को पहले ही मार गिराया था। आतंकियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है।
तहरीक-ए-जिहाद पाकिस्तान ने ली हमले की जिम्मेदारी
इस हमले की जिम्मेदारी तहरीक-ए-जिहाद पाकिस्तान (TJP) के प्रवक्ता मुल्ला मोहम्मद कासिम ने ली है। उसने दावा किया कि उसके फिदायीनों ने मियांवाली एयरबेस पर हमला कर पाकिस्तानी वायुसेना (PAF) के पायलटों और सुरक्षाकर्मियों की हत्या करने के साथ-साथ कई छोटे और बड़े जेट विमानों को नष्ट कर दिया है। हमले से जुड़े असत्यापित वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। बताया जा रहा है कि आतंकी सीढ़ी के जरिए दीवार फांदकर दाखिल हुए थे।
दोनों तरफ से हुई जबरदस्त गोलीबारी
मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि आतंकवादियों ने एयरबेस की तारबाड़ वाली दीवारों को पार करने के लिए सीढ़ियों का इस्तेमाल किया था। इन सीढ़ियों के जरिए उन्होंने अंदर घुसकर हमला शुरू कर दिया और कई बम धमाके भी किये। बता दें, यह वही एयरबेस है जहां इमरान खान की गिरफ़्तारी बाद उनकी पार्टी के समर्थकों ने हमला कर दिया था और एयरबेस के बाहर एक विमान के ढांचे को आग के हवाले कर दिया था।
शुक्रवार को बलूचिस्तान और खैबर पख्तूनख्वा में हुए थे हमले
शुक्रवार को बलूचिस्तान और खैबर पख्तूनख्वा में हुए हमलों में 17 सैनिकों की मौत हुई थी। इनमें ग्वादर में एक आतंकवादी हमला, डेरा इस्माइल खान में एक रिमोट नियंत्रित बम विस्फोट और लक्की मारवात में एक ऑपरेशन के दौरान हुआ हमला शामिल है। डेरा इस्माइल खान में हुए विस्फोट में 5 लोग मारे गए और पुलिसकर्मियों सहित 24 लोग घायल हुए थे। ग्वादर में सुरक्षाबलों के 2 वाहनों पर हुए हमले में 14 सैनिकों की मौत हुई थी।
पाकिस्तान में एक के बाद एक आतंकी हमले
पाकिस्तान सेंटर फॉर रिसर्च एंड सिक्योरिटी स्टडीज (CRSS) ने अक्टूबर में दावा किया था कि 2023 के पहले 9 महीनों में आतंकवादी हमलों में पाकिस्तानी सशस्त्र कर्मियों के करीब 386 सुरक्षा कर्मियों की जान गई। ये आतंकी हमले पिछले 8 सालों में सबसे अधिक हैं। 2023 की तीसरी तिमाही में 190 से अधिक आतंकवादी हमलों और आतंकवाद विरोधी अभियानों में करीब 445 लोगों की मौत हुई और 440 घायल हुए हैं।