रूस बना रहा अंतरिक्ष के लिए परमाणु हथियार- अमेरिकी खुफिया रिपोर्ट
अमेरिका ने अपनी कांग्रेस और यूरोपीय सहयोगियों को रूसी परमाणु क्षमताओं से संबंधित ऐसी नई खुफिया जानकारी दी है, जो अंतरराष्ट्रीय खतरा और चिताएं पैदा करती है। दावा है कि रूस अंतरिक्ष के लिए हथियार तैयार कर रहा है। बुधवार को सदन खुफिया समिति के अध्यक्ष और रिपब्लिकन सांसद माइक टर्नर ने अंतरिक्ष में परमाणु हथियार तैनात करने के रूसी प्रयासों की जानकारी कांग्रेस को उपलब्ध कराई और चेताया कि इससे अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरा हो सकता है।
रिपब्लिकन सांसद ने क्या चेतावनी दी?
टर्नर ने बुधवार को कहा था, "सदन की स्थायी खुफिया चयन समिति ने कांग्रेस के सभी सदस्यों को एक गंभीर राष्ट्रीय सुरक्षा खतरे से जुड़ी जानकारी दी।" उन्होंने कहा, "मैं राष्ट्रपति जो बाइडन से अनुरोध करता हूं कि वह इस खतरे से संबंधित सभी जानकारी सार्वजनिक करें, ताकि कांग्रेस, प्रशासन और हमारे सहयोगी इस खतरे का जवाब देने के लिए इस पर खुलकर चर्चा कर सकें।" उन्होंने अन्य कांग्रेसी सदस्यों को इसकी तह तक जाने के भी निर्देश दिए।
रूस के अंतरिक्ष आधारित हथियार से कितना खतरा?
अंतरराष्ट्रीय न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने सूत्रों के हवाले से बताया कि अंतरिक्ष आधारित हथियार विकसित करने के रूस के प्रयास अमेरिका के लिए फिलहाल कोई खतरा पैदा नहीं करते हैं। माइक टर्नर के बयान पर सूत्रों ने कहा कि चेतावनी अंतरिक्ष में रूसी क्षमताओं और उपग्रहों से जुड़ी थी। सूत्रों में से एक ने कहा कि चेतावनी गंभीर है, लेकिन यह सक्रिय क्षमता से नहीं जुड़ी है और न ही यह घबराहट का कारण होना चाहिए।
रूस के हथियार से क्या इंसानों पर हमले की तैयारी?
अंतरिक्ष में परमाणु हथियार रखने की रूस की योजना से जुड़ी खुफिया जानकारी सबसे पहले द न्यूयॉर्क टाइम्स ने एक वर्तमान और एक पूर्व अधिकारी के हवाले से प्रकाशित की थी। रिपोर्ट के अनुसार, रूस की यह प्रणाली अभी प्रक्रिया में है और अभी तक यह किसी ऑर्बिट में नहीं पहुंची है। इस हथियार का इस्तेमाल इंसानों पर हमले के लिए नहीं किया जाएगा और न ही यह अभी चालू है।
समिति अध्यक्ष ने कहा- फिलहाल घबराने की जरूरत नहीं
समिति के डेमोक्रेटिक अध्यक्ष मार्क वार्नर और रिपब्लिकन उपाध्यक्ष सीनेटर मार्को रुबियो ने एक संयुक्त बयान जारी कर कहा कि उनकी समिति के पास संबंधित खुफिया जानकारी है और वह इस पर नजर बनाए हुए हैं। समिति के शीर्ष डेमोक्रेट सांसद जिम हिम्स ने कहा कि टर्नर का बयान महत्वपूर्ण है, लेकिन इससे घबराने की आवश्यकता नहीं है। वहीं राष्ट्रपति बाइडन के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) जेक सुलिवन ने इस मामले पर कोई जानकारी देने से इनकार कर दिया है।
सुलिवन ने कहा- टर्नर के साथ करेंगे चर्चा
सुलिवन ने कहा, "मैं आज कुछ और कहने की स्थिति में नहीं हूं। मैं टर्नर के साथ चर्चा के लिए उत्सुक हूं। चर्चा के बाद हम तय करेंगे कि कैसे आगे बढ़ना है, लेकिन फिलहाल इस पर मैं कुछ और जानकारी साझा नहीं कर सकता।" टर्नर का बयान तब सामने आया है जब व्हाइट हाउस रिपब्लिकन पार्टी के विरोध के बावजूद रूस के खिलाफ युद्ध में यूक्रेन को और फंडिंग देने की कोशिश में है।