
दुनिया में 25 देश पानी की कमी का कर रहे सामना, अभी और बिगड़ेगी स्थिति- रिपोर्ट
क्या है खबर?
वर्ल्ड रिसोर्सेज इंस्टीट्यूट के एक्वाडक्ट वॉटर रिस्क एटलस की ओर से हाल ही में जारी आंकड़ों के अनुसार कई देश भयंकर जल संकट का सामना कर रहे हैं।
रिपोर्ट के अनुसार, 25 देश, जिनमें दुनिया की एक चौथाई आबादी रहती है, वह मौजूदा समय में वार्षिक जल संकट के ऊंचे स्तर से जूझ रहे हैं।
वैश्विक स्तर पर लगभग 400 करोड़ व्यक्ति साल में एक महीने जल संकट का सामना करते हैं। 2050 तक यह आंकड़ा 60 प्रतिशत बढ़ेगा।
असर
इन देशों में सबसे अधिक प्रभाव
रिपोर्ट के मुताबिक, जो 25 देश हर साल अत्यधिक गंभीर जल संकट से गुजरते हैं, उनमें बहरीन, साइप्रस, कुवैत, लेबनान और ओमान पर सबसे अधिक असर पड़ा है। सूखे की छोटी-सी अवधि के दौरान भी ये क्षेत्र पानी की कमी की चपेट में आ सकते हैं।
जल संकट का सबसे अधिक सामना करने वाले देश मुख्य रूप से पश्चिमी एशिया और उत्तरी अफ्रीका में हैं। यहां 83 प्रतिशत आबादी अत्यधिक जल संकट से जूझ रही है।
संकट
जल संकट से निपटने के लिए तत्काल उपाय जरूरी
एक कार्यक्रम में एक्वाडक्ट डाटा लीड और रिपोर्ट लेखक सामंथा कुज़्मा ने बताया कि पानी पृथ्वी पर सबसे महत्वपूर्ण संसाधन है और फिर भी हम उसे ठीक से प्रबंधित नहीं कर रहे। उन्होंने बताया कि वह 10 वर्षों से पानी पर काम कर रही हैं और दुर्भाग्य से कहानी नहीं बदली।
उन्होंने कहा कि जल संकट से निपटने के लिए तत्काल उपाय की जरूरत है। उन्होंने शासन के सभी स्तर, समुदायों और व्यवसायों के साथ काम करने पर बल दिया।