Page Loader
पाकिस्तान: ईसाई व्यक्ति पर ईशनिंदा का आरोप लगने के बाद चर्चों में तोड़फोड़, आग लगाई गई
पाकिस्तान के फैसलाबाद में ईशनिंदा की खबर के बाद उपद्रव (तस्वीर: ट्विटर/@AkhtarA25547515)

पाकिस्तान: ईसाई व्यक्ति पर ईशनिंदा का आरोप लगने के बाद चर्चों में तोड़फोड़, आग लगाई गई

लेखन गजेंद्र
Aug 16, 2023
05:34 pm

क्या है खबर?

पाकिस्तान में पंजाब प्रांत के फैसलाबाद में एक ईसाई व्यक्ति के कथित तौर पर ईशनिंदा करने की खबर फैलने के बाद लोग भड़क गए और उपद्रव शुरू कर दिया। उन्होंने 3 चर्चों में तोड़फोड़ की और उन्हें आग लगा दी गई। घटना के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हैं, जिनमें लोग चर्चों में तोड़फोड़ और आगजनी करते नजर आ रहे हैं। डॉन के मुताबिक, पंजाब पुलिस प्रमुख उस्मान अनवर ने बताया कि इलाके की घेराबंदी कर ली गई है।

उपद्रव

पुलिस ने नहीं की कोई कार्रवाई

जानकारी के मुताबिक, फैसलाबाद में सुबह चर्च में ईशनिंदा किए जाने की अफवाह फैली, जिसके बाद भीड़ सड़क पर उतर आई। लोगों ने चर्च के आसपास रहने वाले ईसाईयों पर ईशनिंदा को बढ़ावा देने का आरोप लगाया। कई रिपोर्ट्स में दावा है कि उपद्रव बढ़ने और आगजनी के वीडियो सोशल मीडिया पर आने के बाद भी कोई पुलिसकर्मी घटनास्थल पर नहीं पहुंचा और न ही इसे रोकने की कोशिश की गई। हालांकि, मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज की गई है।

ट्विटर पोस्ट

पाकिस्तान में कई जगह हुआ उपद्रव