कोरोना वायरस: अमेरिका में पिछले सप्ताह हर मिनट हुई दो लोगों की मौत
कोरोना वायरस महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित अमेरिका अभी भी इससे उभर नहीं पा रहा है। यहां लगातार हालत बिगड़ते जा रहे हैं और लोगों की मौत का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है। कोरोना महामारी के लिहाज से पिछला सप्ताह अमेरिका के लिए काफी भयावह रहा है। इसका कारण यह रहा कि यहां पिछले सप्ताह में कुल लगभग 18,000 लोगों ने कोरोना संक्रमण के चलते दम तोड़ दिया। इससे सरकार बेहद चिंतित है।
पिछले सप्ताह प्रत्येक मिनट हुई दो मौतें
काउंटी और राज्यों की रिपोर्ट पर न्यूज एजेंसी रायटर्स के विश्लेषण में सामने आया है कि अमेरिका में 20 दिसंबर को खत्म हुए सप्ताह में कोरोना संक्रमण के चलते कुल 18,000 लोगों की मौत हुई थी। इसके अनुसार देश में प्रत्येक 33 सेकंड में एक व्यक्ति ने दम तोड़ा, यानी लगभग हर मिनट दो मौतें हुई हैं। चिंता की बात है कि मौत का यह आंकड़ा 13 दिसंबर को खत्म हुए सप्ताह के आंकड़े से 6.7 प्रतिशत अधिक रहा।
सलाह के बाद भी यात्रा करने से नहीं रुक रहे लोग
देश में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए स्वास्थ्य अधिकारियों ने लोगों को साल के अंत की छुटि्टयों में यात्रा नहीं करने की अपील की थी, लेकिन इसके बाद भी शुक्रवार से रविवार के बीच विभिन्न एयरपोर्ट पर 32 लाख लोगों की जांच की गई। स्वास्थ्य अधिकारियों ने चिंता जताई है कि यदि लोग यात्रा करने से नहीं बचेंगे तो संक्रमण तेजी से फैलेगा और इसका सीधा असर अस्पतालों पर पड़ेगा। अधिकतर अस्पताल पहले ही मरीजों से भरे हुए हैं।
अगले महीने तक संक्रमण में कमी आने की उम्मीद
स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार देश में फाइजर सहित दो वैक्सीनों का आपात उपयोग किया जा रहा है। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है आने वाले एक महीने में संक्रमण और मौतों की रफ्तार कम हो सकती है, लेकिन यह भविष्य पर ही निर्भर है।
अमेरिका में पिछले सप्ताह सामने आए 15 लाख नए मामले
रायटर्स के अनुसार अमेरिका में पिछले सप्ताह संक्रमण के कुल 15 लाख नए मामले सामने आए हैं। यह 13 दिसंबर को खत्म हुए सप्ताह के मामलों की तुलना में 1 प्रतिशत कम है। टेनेसी, कैलिफोर्निया और रोड आइलैंड में प्रति व्यक्ति नए मामले सबसे अधिक थे। इसी तरह प्रति व्यक्ति मृत्यु के मामले में आयोवा, दक्षिण डकोटा और रोड आइलैंड की हालत सबसे अधिक खराब थी। ऐसे में सरकार ने इन क्षेत्रों में निगरानी बढ़ा दी है।
कुल टेस्टों में 11.3 प्रतिशत लोग मिले संक्रमित
कोरोना ट्रैकिंग प्रोजेक्ट के आंकड़ों के अुनसार पिछले सप्ताह देश में किए गए कुल कोरोना टेस्टों में से 11.3 प्रतिशत लोगों के संक्रमण की पुष्टि हुई है। यह संख्या 13 दिसंबर को खत्म हुए सप्ताह की तुलना में 12 प्रतिशत कम थी। देश के 50 राज्यों में से 31 में 10 प्रतिशत से अधिक लोग संक्रमित पाए गए थे। इसी तरह आयोवा और इडाहो में सबसे अधिक 40 प्रतिशत लोग संक्रमित मिले हैं। यह सरकार की चिंता का कारण है।
WHO की गाइडलाइन से चिंता का बड़ा कारण
विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार जिन क्षेत्रों में पांच प्रतिशत से अधिक संक्रमण की दर है, वहां सभी संक्रमितों के सामने नहीं आने का खतरा है। इस स्थिति वो लोग अन्य लोगों को संक्रमित करते रहते हैं और महामारी पर नियंत्रण मुश्किल हो जाता है।
दुनिया और अमेरिका में यह है कोरोना संक्रमण की स्थिति
जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के मुताबिक, दुनियाभर में अब तक लगभग 7.73 करोड़ लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं, वहीं 17.02 लाख की मौत हुई है। सबसे अधिक प्रभावित अमेरिका में 1.80 करोड़ लोग संक्रमित हो चुके हैं और 3.19 लाख लोगों की मौत हुई है। दूसरे नंबर पर काबिज भारत में 1,00,75,116 मामलों में से 1,46,111 लोगों की मौत हुई है। इसी तरह ब्राजील में 72.64 लाख संक्रमितों में से 1.87 लाख मरीजों की मौत हुई है।