LOADING...
कोरोना संक्रमित पाए गए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, होम आइसोलेशन में रहेंगे

कोरोना संक्रमित पाए गए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, होम आइसोलेशन में रहेंगे

Dec 18, 2020
05:13 pm

क्या है खबर?

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। उन्होंने ट्विटर के जरिये इस बात की जानकारी दी है। रावत ने लिखा कि उनके कोरोना वायरस टेस्ट की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। इसलिए डॉक्टरों की सलाह पर उन्होंने खुद को होम आइसोलेट कर लिया है। उन्होंने बताया कि उनमें किसी तरह के लक्षण नहीं हैं और उनकी तबीयत पूरी तरह ठीक है। उन्होंने अपने संपर्क में आए लोगों से टेस्ट कराने की अपील की है।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिये रावत का ट्वीट

जानकारी

राज्य के कई मंत्री भी आ चुके हैं कोरोना की चपेट में

मुख्यमंत्री से पहले उनकी सरकार के कई मंत्री इस खतरनाक वायरस की चपेट में आ चुके हैं। बीते सप्ताह राज्यमंत्री रेखा आर्य में संक्रमण की पुष्टि हुई थी। उनके साथ-साथ उनका पूरा परिवार संक्रमित पाया गया था।

Advertisement

महामारी का प्रकोप

ये बड़े नेता भी आ चुके हैं कोरोना की चपेट में

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री रावत से पहले कई और बड़े नेता कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं। इनमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी, महिला एवं बाल विकास और कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन आदि के नाम प्रमुख है। फिलहाल ये सभी महामारी को हराकर पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं।

Advertisement

महामारी का प्रकोप

इन नेताओं की गई जान

कोरोना वायरस महामारी के कारण भारत में कई नेताओं की मौत भी हुई है। इनमें सबसे बड़ा नाम पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का है। उन्हें ब्रेन सर्जरी के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उनमें संक्रमण की पुष्टि हुई। धीरे-धीरे उनकी सेहत बिगड़ती गई और 31 अगस्त को उनकी मौत हो गई। उनके अलावा रेल राज्यमंत्री सुरेश अंगड़ी को भी कोरोना वायरस के कारण अपनी जान गंवानी पड़ी। कई अन्य सांसद और विधायक भी महामारी का शिकार हुए।

जानकारी

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण की क्या स्थिति?

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, उत्तराखंड में अभी तक 84,689 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है। इनमें से 6,062 सक्रिय मामले हैं, 77,243 लोग महामारी को हराकर ठीक हो चुके हैं और 1,384 लोगों की मौत हुई है।

महामारी

देश में एक करोड़ के करीब कोरोना संक्रमितों की संख्या

वहीं अगर पूरे देश की बात करें तो संक्रमितों की संख्या एक करोड़ के करीब पहुंच गई है। बीते दिन देश में कोरोना वायरस से संक्रमण के 22,890 नए मामले सामने आए और 338 मरीजों ने इसकी वजह से दम तोड़ा। इसी के साथ देश में कुल संक्रमितों की संख्या 99,79,447 हो गई है। इनमें से 1,44,789 लोगों को महामारी के कारण अपनी जान गंवानी पड़ी है। सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 3,13,831 हो गई है।

Advertisement