UK: व्यक्ति के बैंक खाते में अचानक आए 1.24 करोड़ रुपये, जानें आगे क्या हुआ
कल्पना कीजिए कि एक सुबह उठने पर आपको पता चलता है कि आपके बैंक खातें में 1.24 करोड़ रुपये आ गए हैं तो आप क्या करेंगे! बिल्कुल ऐसा ही यूनाइटेड किंगडम (UK) के एक 41 वर्षीय व्यक्ति के साथ हुआ, जिसके बैंक खाते में महज 102 रुपये होने की जगह अचानक से करोड़ों रुपये आ गए और बैंक ने भी मान लिया कि पैसे उसी के हैं। इसके बाद व्यक्ति ने दुनियाभर में मिसाल कायम करने वाला काम किया।
रातों-रात उर्सलान खान के खाते में आए करोड़ों रुपये
पूर्वी लंदन के पोपलर निवासी उर्सलान खान उस समय हैरान रह गए थे, जब उन्होंने अपने बैंक खाते में 1.22 लाख पाउंड (लगभग 1.24 करोड़ रुपये) की जमा राशि देखी। इससे एक दिन पहले उनके खाते में महज एक पाउंड था। किसी भी व्यक्ति की नीयत इतने रुपये देखकर डोल सकती है, लेकिन उर्सलान ने तुरंत अपने बैंक को इसकी जानकारी दी। बैंक ने इन्हें उनके ही पैसे बताया, लेकिन जल्द ही बैंक को अपनी गलती का अहसास हो गया।
उर्सलान ने बैंक को वापस की पूरी राशि
बैंक ने 24 घंटे के भीतर उर्सलान से धनराशि वापस करने का अनुरोध किया और बिना किसी हिचकिचाहट के उन्होंने अगले सोमवार को पूरी राशि दे दी। डेली स्टार को उर्सलान से बताया, "मेरे बचत खाते में एक पाउंड था, लेकिन जब मैनें बैलेंस चेक किया तो उसमें 1.22 लाख पाउंड देखकर मैं हैरान रह गया।" उन्होंने कहा कि बैंक ने न केवल खाते में पैसे जमा किए, बल्कि उन्हें उनके बार्कलेज खाते में स्थानांतरित करने की भी अनुमति दी।
पैसों के जरिए जीवनभर आर्थिक रूप से रह सकता था सुरक्षित- उर्सलान
मीडिया से बातचीत करते हुए उर्सलान ने कहा, "अगर मैंने पैसों को रखना चुना होता तो मैं जीवनभर आर्थिक रूप से सुरक्षित रह सकता था, लेकिन मैंने ऐसा नहीं किया।" उन्होंने आगे कहा, "मैंने बैंक को इस स्थिति से अवगत कराने की बहुत कोशिश की, लेकिन बैंक को अपनी गलती का अहसास करने में पूरा दिन लग गया। इसके अलावा मेरे अनुरोध किए बिना पैसों को दूसरे खाते में भेजने का विकल्प भी मुझे प्रदान कर दिया गया।"
2 दिन पहले चेन्नई से भी सामने आया था ऐसा मामला
2 दिन पहले ही चेन्नई के 30 वर्षीय मोहम्मद इदरीस नामक एक व्यक्ति के साथ भी ऐसा ही कुछ हुआ था। बीते शनिवार को इदरीस को उनके बैंक से एक मैसेज मिला, जिसमें बताया गया कि उनके खाते में 753.48 करोड़ रुपये जमा हुए। मैसेज मिलने पर उन्होंने बैंक अधिकारियों से संपर्क किया और ट्रांसफर की जानकारी दी। बैंक ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उसके खाते की जानकारी ले ली और कुछ ही मिनटों में उसका खाता फ्रीज कर दिया।