Page Loader
UK आज लाखों फोन्स पर अपने इमरजेंसी अलर्ट सिस्टम का करेगा परीक्षण 
इमरजेंसी अलर्ट सिस्टम का अलार्म फोन के साइलेंट होने पर भी सुनाई देगा (तस्वीर: अनस्प्लैश)

UK आज लाखों फोन्स पर अपने इमरजेंसी अलर्ट सिस्टम का करेगा परीक्षण 

Apr 23, 2023
10:17 am

क्या है खबर?

यूनाइटेड किंगडम (UK) आज एक नए इमरजेंसी अलर्ट सिस्टम का पहला परीक्षण करेगा। इस परीक्षण में लाखों मोबाइल फोन भारतीय समयानुसार शाम 07:30 बजे जोर से अलार्म बजाएंगे और वाइब्रेट करेंगे। इमरजेंसी अलर्ट सिस्टम के जरिए सरकार गंभीर बाढ़, आग समेत आपातकालीन स्थिति में लोगों को सतर्क कर सकती है। कनाडा, जापान, नीदरलैंड और अमेरिका समेत कई अन्य देशों में इसी तरह की इमरजेंसी अलर्ट सिस्टम के जरिए आपातकालीन स्थितियों में लोगों को सतर्क किया जाता है।

अलर्ट

फोन साइलेंट रहने पर भी यूजर्स को प्राप्त होगा अलर्ट

इस इमरजेंसी अलर्ट सिस्टम परीक्षण के तहत आज 10 सेकंड तक लाखों लोगों के फोन अलार्म बजाएंगे और वाइब्रेट करेंगे। यह अलार्म फोन के साइलेंट होने पर भी सुनाई देगा। इससे प्रीमियर लीग फुटबॉल मैचों सहित मनोरंजन और खेल आयोजनों के बाधित होने की उम्मीद है। चालकों को चेतावनी दी गई है कि वे परीक्षण के दौरान अपना फोन न उठाएं और जो लोग अलर्ट प्राप्त नहीं करना चाहते हैं, वे अपनी डिवाइस सेटिंग में ऑप्ट आउट कर सकते हैं।