Page Loader
ब्रिटेन के उपप्रधानमंत्री डॉमिनिक राब ने दिया इस्तीफा, धमकाने के लगे थे आरोप
ब्रिटेन के उपप्रधानमंत्री डॉमिनिक राब ने पद से इस्तीफा दे दिया है

ब्रिटेन के उपप्रधानमंत्री डॉमिनिक राब ने दिया इस्तीफा, धमकाने के लगे थे आरोप

लेखन आबिद खान
Apr 21, 2023
02:51 pm

क्या है खबर?

ब्रिटेन के उपप्रधानमंत्री और न्याय मंत्री डॉमिनिक राब ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने प्रधानमंत्री ऋषि सुनक को ट्विटर पर एक पत्र लिख इस बात की जानकारी दी है। पत्र में उन्होंने कहा कि वे इस्तीफा दे रहे हैं, लेकिन सरकार का समर्थन करते रहेंगे। बता दें कि राब पर कथित तौर पर दुर्व्यव्हार और धमकाने के आरोप लगे थे। इस मामले में उनके खिलाफ जांच शुरू की गई थी।

बयान

जांच ने खतरनाक मिसाल कायम की- राब

राब ने अपने पत्र में लिखा कि धमकाने के आरोपों पर उनके खिलाफ जांच ने खतरनाक मिसाल कायम की है। राब ने कहा, "डराने-धमकाने के मामले में मेरे खिलाफ इस जांच ने एक खतरनाक मिसाल कायम की है। यह मंत्रियों के खिलाफ नकली शिकायतों को प्रोत्साहित करेगा और आपकी सरकार की ओर से बदलाव लाने वालों पर असर डालेगा। इसका असर अंततः ब्रिटिश लोगों पर भी होगा। फिर भी मेरा मानना है कि अपनी बात रखना महत्वपूर्ण है।"

ट्विटर पोस्ट

राब ने ट्विटर पर अपने इस्तीफे की जानकारी दी है

जांच

राब के खिलाफ चल रही थी जांच

राब के खिलाफ कई लोगों ने धमकाने और अभद्र व्यव्हार करने की शिकायतें की थीं। इसके बाद पिछले साल नवंबर में सुनक ने उनके खिलाफ एक स्वतंत्र जांच शुरू की थी। वकील एडम टॉली की निगरानी में एक जांच समिति पिछले 5 महीने से मामले की जांच कर रही थी। गुरुवार को ही समिति ने जांच के नतीजे प्रधानमंत्री सुनक के सामने पेश किए थे, इसके एक दिन बाद ही राब ने इस्तीफा दे दिया।

शिकायत

राब के खिलाफ 24 लोगों ने की थी शिकायतें

राब के खिलाफ कथित दुर्व्यव्हार और अपमान की 24 लोगों ने 8 औपचारिक शिकायतें की थीं। यह कथित घटनाएं उस वक्त हुई थी, जब बोरिस जॉनसन के कार्यकाल में राब विदेश सचिव थे। इनमें से कुछ घटनाएं उस वक्त की है, जब वे थेरेसा मे की सरकार में ब्रेग्जिट सचिव के तौर पर कार्यरत थे। राब की कैबिनेट में नियुक्ति को लेकर प्रधानमंत्री सुनक पर भी सवाल उठ रहे थे।

सुनक

सुनक सरकार की बढ़ सकती हैं मुश्किलें

राब के इस्तीफे के बाद सुनक की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। अक्टूबर 2022 में ब्रिटेन में सुनक की सरकार बनने के बाद राब कैबिनेट से बाहर होने वाले तीसरे प्रमुख व्यक्ति हैं। मई में होने वाली निकाय चुनावों में भी सुनक की कंजर्वेटिव पार्टी को भारी नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है। वहीं, अपनी पत्नी अक्षिता मूर्ति को आर्थिक लाभ देने के मामले में भी सुनक निशाने पर हैं।

राब

कौन हैं डॉमिनिक राब?

25 फरवरी, 1974 को जन्में राब ने अपने करियर की शुरुआत बतौर वकील की थी। 2006 में वे ब्रिटेन के विदेश कार्यालय में शामिल होने के बाद राजनीति में आ गए। वे 2010 से सरे की एशर एंड वॉल्टन सीट से संसद सदस्य हैं। जब तत्कालीन प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन कोरोना वायरस की चपेट में आ गए थे, तब राब ने सरकार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। वे न्याय और विदेश जैसे महत्वपूर्ण मंत्रालय संभाल चुके हैं।