व्यक्ति ने गलती से पारिवारिक ग्रुप पर भेज दीं पत्नी की निर्वस्त्र तस्वीरें, होना पड़ा शर्मिंदा
व्हाट्सऐप और फेसबुक जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल काफी बढ़ गया है। इनकी वजह से सिर्फ एक बटन दबाते ही आप दूर बैठे किसी व्यक्ति से बात कर सकते हैं और उन्हें अपनी तस्वीरें भी भेज सकते हैं। हालांकि, कई बार इनका इस्तेमाल आप पर भारी भी पड़ सकता है। अब एक ऐसी ही एक खबर सामने आई है, जिसमें एक व्यक्ति को व्हाट्सऐप पर तस्वीरें भेजना काफी भारी पड़ गया। आइये पूरी खबर जानते हैं।
क्या है मामला?
यह मामला रेडिट पर एक यूजर ने साझा किया है। उसने बताया कि वह और उसकी पत्नी हनीमून मनाने गए थे और लौटते वक्त उनके परिवार और दोस्तों ने उनकी तस्वीरें मांगीं। तस्वीरें भेजने के लिए व्यक्ति ने विमान में बैठकर ही एक फोल्डर बनाया और फिर फोल्डर के लिंक को व्हाट्सऐप पर परिवार वाले ग्रुप और दोस्तों को भेज दिया। हालांकि, इस फोल्डर में उसकी पत्नी की कुछ निजी तस्वीरें भी शामिल थीं, जिसका उसे ध्यान नहीं रहा।
व्यक्ति ने ग्रुप पर भेज दीं पत्नी की निर्वस्त्र तस्वीरें
रेडिट यूजर ने बताया कि उसने गलती से निजी तस्वीरें भी पूरे परिवार को भेज दीं, जिसके बाद उसे काफी शर्मिंदा होना पड़ा। इन निजी तस्वीरों में व्यक्ति की पत्नी की कुछ निर्वस्त्र तस्वीरें भी शामिल थीं। तस्वीरों में व्यक्ति की पत्नी एक टब में थी और उसने कपड़े नहीं पहने थे। हालांकि, तस्वीरें दूर से खींची गईं थीं, इसलिए उसकी पत्नी तस्वीरों में साफ नहीं दिख रही थी।
व्यक्ति ने घटना को बताया शर्मनाक
व्यक्ति ने इस घटना को शर्मनाक बताया है। उसने कहा, "तस्वीरों में पत्नी का आधा शरीर नजर नहीं आ रहा था और इस दौरान सिर्फ उसका सिर ही कैमरे की तरफ था। इसका मतलब है कि तस्वीरों में पत्नी के आगे का हिस्सा नजर नहीं आ रहा था, इसलिए ये अश्लील नहीं था।" फिलहाल व्यक्ति ने इस मामले में खुद को लापरवाह बताया है और कहा कि वह आगे से तस्वीरें भेजने से पहले उन्हें एक बार चेक जरूर करेंगे।
न्यूजबाइट्स प्लस
व्हाट्सऐप अपने यूजर्स को अपडेट के जरिए समय-समय पर नए फीचर्स देती रहती है। हाल ही में कंपनी ने व्हाट्सऐप चैनल फीचर को पेश किया है। यह लोगों से जुड़े रहने का एक नया तरीका प्रधान करता है। हालांकि, इस फीचर का इस्तेमाल गलत सूचना फैलाने या ठगी के लिए भी किया जा सकता है, इसलिए सिर्फ भरोसेमंद स्रोतों के चैनल्स को फॉलो करें। इसके अलावा किसी भी संदिग्ध संदेश या अनुरोध से सावधान रहें।