Page Loader
BMX राइडर क्रिस काइल ने जमीन से 2,000 फीट ऊपर हवा में स्केटपार्क पर किया स्टंट
स्टंट करने वाले क्रिस काइल

BMX राइडर क्रिस काइल ने जमीन से 2,000 फीट ऊपर हवा में स्केटपार्क पर किया स्टंट

लेखन गौसिया
Apr 14, 2023
01:21 pm

क्या है खबर?

यूनाइटेड किंगडम (UK) के रहने वाले BMX राइडर क्रिस काइल ने अपने अनोखे करतब से सभी को हैरान कर दिया है। काइल ने जमीन से 2,000 फीट से अधिक ऊपर हवा में मौजूद स्केटपार्क पर जबरदस्त स्टंट किया। उन्होंने ऐसा कर 'डॉन्ट लुक डाउन' नामक दुनिया का पहला ऐसा स्टंट पूरा किया। इस करतब को करने के बाद उन्होंने इसे जीवन में एक बार मिलने वाला अवसर बताया। आइये इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

स्टंट

काइल ने हवा में किया जबरदस्त स्टंट

डमफ्रीज और गैलोवे में स्थित स्ट्रानेर निवासी 31 वर्षीय काइल ने 6 फरवरी को यह स्टंट पूरा किया, जिसका वीडियो अब सामने आया है। उन्होंने गर्म हवा के गुब्बारे की मदद से हवा में लटकाए कस्टम-मेड बाउल के चारों ओर घूम-घूमकर जबरदस्त स्टंट किया। गुब्बारा विल्टशायर के शार्लटन पार्क एस्टेट से रवाना हुआ और वापस जमीन पर आने से पहले कॉटस्वोल्ड्स के ऊपर से लगभग 30 मील की दूरी पर उड़ा।

इंतजार

काइल ने स्टंट के लिए किया एक साल का इंतजार

काइल के इस स्केटपार्क की उड़ान को संभव बनाने के लिए 3 मील प्रति घंटे से कम की हवा की गति की जरूरत थी, जिसके लिए उन्होंने एक साल तक इंतजार किया। वहीं रेड बुल एडवांस्ड टेकनोलाजीज के तकनीकी निदेशक रॉब ग्रे ने बताया, "लकड़ी का असली बाउल एक प्रकार का प्रोटोटाइप था। उसका वजन कम करने के लिए हमने कार्बन फाइबर का इस्तेमाल किया। इसी तरीके से फॉर्मूला वन कारों को बनाया जाता है।"

बयान

काइल ने साझा किया अपना अनुभव

मीडिया से बात करते हुए काइल ने कहा, "मैंने बाउल के किनारे पर खड़े होकर सोचा कि यह जीवन में एक बार मिलने वाला अवसर है। जब मैंने शुरू किया तो मुझे लगा कि ये वो बाइक है, जिसे मैं कब्र तक अपने साथ ले जाऊंगा। मुझे सच में विश्वास नहीं हो रहा है, लेकिन यह एक बेहतरीन अनुभव था।" बता दें, काइल को फ्लोटिंग स्केटपार्क का विचार तब आया था, जब लॉकडाउन में वह माउंटेन बाइकिंग करने जाते थे।

जानकारी

अगले स्टंट की तैयारी में जुटे काइल 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, काइल कैलीडोस्कोप और आउट ऑफ सीजन सहित पिछली कई हाई-प्रोफाइल परियोजनाओं में शामिल हो चुके हैं। काइल इस स्टंट को करने के बाद खुद को बहुत लकी महसूस कर कर रहे हैं और अब वह अपनी नई परियोजना के बारे में विचार कर रहे हैं। काइल के मुताबिक, उनका अगला स्टंट स्विट्जरलैंड में होगा, जो अक्टूबर महीने में शुरू होने वाला है।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस

स्केटपार्क एक ऐसी जगह होती है, जहां लोग स्केटबोर्डिंग, इन-लाइन स्केटिंग, BMX, स्कूटरिंग आदि करते हैं। इसे खासतौर पर एथलेटिक लोगों के लिए बनाया जाता है, जहां वह आसानी से स्टंट का अभ्यास कर सकते हैं।