अमेरिका: उबर कैब ड्राइवर ने पहली बार मिले यात्री को दान की किडनी
क्या है खबर?
अमूमन आपने लोगों को यह कहते हुए सुना होगा कि आज के समय इंसानियत खत्म सी हो गई है, जबकि ऐसा नहीं है और इस बात का उदाहरण अमेरिका के पूर्व सैनिक टिम लेट्स ने पेश किया है।
दरअसल, टिम वर्तमान में उबर कैब ड्राइवर के रूप में काम कार्यरत हैं और उन्होंने पहली बार मिलने बाद ही बिल सुमिएल नामक व्यक्ति को अपनी किडनी दान कर दी।
आए आगे हैरान करने वाले इस पूरे मामले को जानते हैं।
कहानी
मधुमेह के कारण बिल की किडनी हुई खराब
इंस्टाग्राम अकाउंट 'गुड न्यूज मूवमेंट' पर अक्सर हाल ही में एक फोटो शेयर की गई, जो बिल सुमिएल और टिम लेट्स की है।
तस्वीर में दाईं ओर बिल है, जबकि बाईं ओर टिम हैं। दोनों के बीच यात्रा के दौरान बातें शुरू हो गईं और तभी बिल ने अपनी समस्याओं का जिक्र टिम से किया।
दरअसल, बिल करीब 20-30 साल से मधुमेह से ग्रसित हैं और इसकी वजह से उनकी किडनी खराब हो चुकी थी।
फैसला
यात्रा के दौरान टिम ने किडनी दान करने का किया फैसला
लोकल मीडिया के मुताबिक, बिल किडनी ट्रांसप्लांट के लिए अस्पताल में किसी डोनेटर की तलाश में जा रहे थे। तभी टिम ने उन्हें अपनी किडनी देने की बात कह दी।
टिम का कहना था कि अगर बिल उनका नाम और नंबर ले लें तो वो अपनी किडनी उन्हें दे देंगे। इस बात पर बिल को विश्वास नहीं हुआ, लेकिन यह बात सच निकली और दोनों कुछ जांच के लिए अस्पताल पहुंचे।
सालगिरह
काफी अच्छे दोस्त बन चुके हैं टिम और बिल
जब अस्पताल में डॉक्टरों से दोनों को सकारात्मक जवाब मिला तो उनकी सफल सर्जरी हुई।
अब बिल यूनिवर्सिटी ऑफ डेलावेयर के रीनल रिहैब सेंटर में हैं, जबकि टिम जर्मनी में रहते हैं। हालांकि, दोनों के बीच अभी बहुत अच्छी दोस्ती है और बिल ने उन्हें अपनी लाइफ का सबसे अच्छा दोस्त बताया है।
अभी हाल ही में दोनों ने किडनी ट्रांसप्लांट सर्जरी की पहली सालगिरह भी मनाई है।
जानकारी
किडनी ट्रांसप्लांट क्या है?
किडनी शरीर का एक महत्वपूर्ण अंग होता है। जब शरीर की दोनों किडनियां खराब हो जाती हैं तो इससे इंसान की जान पर खतरा मंडराने लगता है।
ऐसे में डॉक्टर किडनी ट्रांसप्लांट कराने की सलाह देते हैं। इसमें डॉक्टर सर्जरी के जरिए खराब किडनियों को निकालकर दान की गई स्वस्थ किडनी लगाते हैं।
किडनी ट्रांसप्लांट के लिए रोगी और डोनर को कई प्रक्रियाओं से गुजरना पड़ता है। किडनी दान करने वालों को निम्न बातें ध्यान रखनी जरूरी होती है।