Page Loader
अमेरिका: न्यूयॉर्क में 4 सीटर विमान दुर्घटनाग्रस्त, भारतीय मूल की महिला की मौत
अमेरिका के न्यूयॉर्क में छोटे विमान हादसे में भारतीय मूल की महिला की मौत (तस्वीर: ट्विटर/@wolverineupdate)

अमेरिका: न्यूयॉर्क में 4 सीटर विमान दुर्घटनाग्रस्त, भारतीय मूल की महिला की मौत

लेखन गजेंद्र
Mar 07, 2023
12:35 pm

क्या है खबर?

अमेरिका के न्यूयॉर्क में एक छोटे विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने पर भारतीय मूल की महिला 63 वर्षीय रोमा गुप्ता की मौत हो गई, जबकि उनकी 33 वर्षीय बेटी रीवा गुप्ता और 23 वर्षीय पायलट प्रशिक्षक घायल हुई हैं। चार सीटर सिंगल-इंजन पाइपर चेरोकी विमान उड़ान भरने के बाद आग की लपटों में घिर गया और लॉन्ग आइलैंड में मकानों के पास गिरा। पायलट ने कॉकपिट में धुएं की जानकारी दी थी। यह उड़ान सीखने वालों के लिए प्रदर्शन उड़ान थी।

हादसा

गुप्ता परिवार की मदद के लिए बनाया गया फंड

डैनी वैजमैन फ्लाइट स्कूल के अटॉर्नी ओलेह डेकायलो ने बताया कि पायलट के पास सभी आवश्यक प्रमाण पत्र और रेटिंग थीं और दुर्घटनाग्रस्त हुए विमान का पिछले सप्ताह दो बार कड़ा निरीक्षण भी किया गया। स्टोनी ब्रूक अस्पताल में भर्ती रीवा की हालत गंभीर है। रीवा माउंट सिनाई प्रणाली में एक चिकित्सक सहायक हैं। गुप्ता परिवार की मदद के लिए फंड बनाया गया है। दुर्घटना की जांच राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड और संघीय विमानन प्रशासन कर रहे हैं।