युवक ने बनाया हार्टब्रेक इंश्योरेंस फंड, प्रेमिका ने धोखा दिया तो मिले 25,000 रुपये
अभी तक आपने म्यूचुअल फंड और प्रोविडेंट फंड के बारे में सुना होगा, लेकिन क्या आपने 'हार्टब्रेक इंश्योरेंस फंड' के बारे में सुना है? आपका जवाब शायद ना में होगा। दरअसल, प्रतीक आर्यन नाम के युवक ने इस फंड की शुरुआत की और जब उसकी प्रेमिका ने धोखा दिया तो उसे पूरे 25,000 रुपये मिले। प्रतीक ने सोशल मीडिया पर इसके बारे में बताया है। यह इंश्योरेंस फंड ब्रेकअप होने पर पार्टनर को संभालने के विचार से बनाया गया था।
रिलेशनशिप में धोखा खाए पार्टनर को मिलेगा फंड का लाभ
रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रतीक का हार्टब्रेक इंश्योरेंस फंड शुरू करने के पीछे का उद्देश्य ब्रेकअप की स्थिति से पार्टनर को थोड़ा सहारा दिलाने से था। इस कारण उन्होंने फंड की एक नीति बनाई थी। उसमें स्पष्ट था कि जो भी पार्टनर दूसरे पार्टनर को धोखा देगा, वह रिश्ते से खाली हाथ चला जाएगा। वहीं दूसरी ओर जिस पार्टनर के साथ धोखा हुआ होगा, उसे उस फंड में जमा सारा पैसा मिल जाएगा।
ब्रेकअप के बाद प्रतीक को मिले 25,000 रुपये
इस अनोखे फंड की शुरुआत करने वाले प्रतीक ने गत 15 मार्च को इस मामले से जुड़ी एक पोस्ट शेयर की। उसमें प्रतीक ने लिखा, 'मुझे 25,000 रुपये मिले, क्योंकि मेरी प्रेमिका मुझसे अलग हो गई। जब हमारा रिश्ता शुरू हुआ तो हमने एक ज्वॉइंट खाते में हर महीने 500 रुपये जमा किए और एक नीति बनाई। इस नीति के तहत यदि कोई पार्टनर रिलेशनशिप तोड़ेगा तो सारे पैसे दूसरे पार्टनर को मिल जाएंगे। ये है हार्टब्रेक इंश्योरेंस फंड (HIF)।'
ये है हार्टब्रेक इंश्योरेंस फंड का स्लोगन
प्रतीक ने इस फंड के लिए एक मजेदार स्लोगन भी शेयर किया है। यह स्लोगन कुछ इस तरह से है- 'हार्टब्रेक इंश्योरेंस फंड... रिलेशनशिप के साथ भी, रिलेशनशिप के बाद भी।' ट्विटर पर प्रतीक के पोस्ट को 8 लाख से ज्यादा बार देखा गया है।
पोस्ट देखकर यूजर्स ने कहीं ये मजेदार बातें
सोशल मीडिया पर यूजर्स को प्रतीक का यह अनोखा आइडिया खूब पसंद आ रहा है। इसकी नीति पर यूजर्स अलग-अलग प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'क्या करेंगे इतनी धनराशि का?' इस पर प्रतीक ने रिप्लाई करते हुए लिखा, 'दूसरे रिलेशनशिप में निवेश करने का सोच रहा हूं।' दूसरे यूजर ने लिखा, 'लड़की सोची होगी कि 25,000 देकर छुटकारा पा लेती हूं।' वहीं कुछ यूजर्स ने तो इसे एक अच्छा बिजनेस आइडिया ही बता दिया।