उत्तर प्रदेश: मायके से 1,300 किलोमीटर दूर थी ससुराल, दुल्हन ने बीच रास्ते में तोड़ी शादी
शादी 7 जन्मों का बंधन माना जाता है, लेकिन उत्तर प्रदेश के वाराणसी में एक शादी सिर्फ 7 घंटे तक ही चल पाई। इस शादी के टूटने के पीछे का कारण जानकर आपको बेहद हैरानी होगी। वहां एक दुल्हन पूरे रीति-रिवाज से दूल्हे से साथ विदा हुई और करीब 400 किलोमीटर तक का सफर भी तय कर लिया। इसके बाद जब उसे पता चला कि ससुराल अभी भी 900 किलोमीटर और दूर है तो वह शादी तोड़कर मायके लौट आई।
क्या है पूरा मामला?
वाराणसी निवासी वैष्णवी ने घरवालों की मर्जी से गुरुवार को राजस्थान के बीकानेर निवासी रवि कुमार से कोर्ट मैरिज कर ली। इसके बाद पूरे रीति-रिवाज से वैष्णवी रवि के साथ विदा हुई। करीब 400 किलोमीटर सफर तय करने के बाद जब चाय-नाश्ते के लिए दूल्हा समेत उसके घरवाले गाड़ी से उतरे तो दुल्हन को पता चला कि अभी 900 किलोमीटर का सफर और तय करना है। इससे दुल्हन भड़क गई है और वह पास खड़े पुलिसकर्मियों के पास जा पहुंची।
दुल्हन ने पुलिस से क्या कहा?
रिपोर्ट्स के मुताबिक, वैष्णवी पुलिस के पास रोते हुए अपनी शादी तोड़ने की जिद करने लगी। वैष्णवी ने पुलिस को बताया कि शादी से पहले उसे बताया गया था कि लड़के वाले प्रयागराज में रहते हैं, लेकिन अब उसे बीकानेर ले जाया जा रहा है। उसने आगे कहा, "वाराणसी से आते-आते 7 घंटे बीत चुके हैं, अब मुझे इससे आगे नहीं जाना। मुझे इतनी दूर शादी नहीं करनी है। मैं अपनी मां के आसपास ही रहना चाहती हूं।"
दूल्हे पक्ष ने क्या कहा?
दुल्हन की पूरी बात सुनकर पुलिस सभी को महराजपुर थाने ले आई। वहां पर दूल्हे ने पुलिसकर्मियों से बात की और उसने शादी के कागज दिखाकर बताया कि लड़की वालों को सब जानकारी थी कि वह बीकानेर के रहने वाले हैं। उसने आगे कहा कि अब वैष्णवी विदा होने के बाद बीच रास्ते में कह रही कि उसे इतनी दूर शादी करके नहीं जाना है। यह पूरी तरह से गलत है और इससे समाज में उनकी छवि खराब होगी।
दोनों पक्षों के बीच हुआ समझौता
इस मामले में पुलिस ने वैष्णवी की मां से फोन पर बात की। उन्होंने कहा, "मेरे पति नहीं हैं। एक रिश्तेदार ने बेटी की शादी तय कराई थी। हम लोगों को यही मालूम था कि दूल्हा प्रयागराज में रहता है। अब यदि मेरी बेटी बीकानेर नहीं जाना चाहती तो न जाए। आप उसे वापस भिजवा दीजिए।" इसके बाद पुलिस ने दूल्हा और दुल्हन को बैठाकर बातचीत की और आपसी समझौते से दुल्हन को महिला पुलिसकर्मियों के साथ वाराणसी भिजवा दिया।