Page Loader
अफ्रीका: केन्याई शख्स ने तीन जुड़वां बहनों से की शादी, कहा- बचपन से मेरी बहुविवाहित प्रवृत्ति
केन्या में तीन जुड़वां बहनों ने एक ही शख्स से की शादी

अफ्रीका: केन्याई शख्स ने तीन जुड़वां बहनों से की शादी, कहा- बचपन से मेरी बहुविवाहित प्रवृत्ति

लेखन गौसिया
Feb 08, 2023
05:38 pm

क्या है खबर?

अफ्रीका के केन्या से एक बेहद अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जिसके बारे में जानकर आपको बेहद हैरानी होगी। यहां केट, ईव और मैरी नामक तीन जुड़वां बहनों ने स्टीवो नाम के एक ही शख्स के साथ शादी कर ली है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्टीवो का दावा है कि वह बहुविवाहित प्रवृत्ति के साथ पैदा हुआ था, इसलिए वह हमेशा से एक से अधिक महिलाओं के साथ शादी करना चाहता था। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

मामला

ऐसे हुई तीनों बहनों की स्टीवो से मुलाकात

तीन बहनें में से केट की मुलाकात स्टीवो से सबसे पहले हुई थी और फिर उसने स्टीवो को अपनी दोनों बहनों से मिलवाया। इसके बाद उन्हें भी स्टीवो से प्यार हो गया और वह तीनों उससे शादी करने के लिए राजी हो गईं। स्टीवो का कहना है कि बहुविवाहित प्रवृत्ति होने के कारण वह हमेशा ज्यादा शादी करना चाहता था, जिसके बारे में उसने सबको बताया। इस वजह से उसकी पूर्व प्रेमिका भी उसे छोड़कर चली गई थी।

बयान

पहली बार तीनों बहनों को हुआ एक ही शख्स से प्यार

मीडिया से बात करते हुए केट, ईव और मैरी ने बताया कि उन्होंने स्टीवो के साथ वक्त बिताने के लिए एक टाइम टेबल बनाया है, जिससे उन्हें कोई भी परेशानी नहीं होती है। उन्होंने कहा, "ऐसा पहली बार हुआ है कि हम तीनों को एक ही शख्स के साथ प्यार हुआ। अब हम सब एक खुशहाल परिवार हैं और हम तीनों स्टीवो के लिए काफी हैं, इसलिए अब हम उसके जीवन में कोई अन्य महिला नहीं आने देंगे।"

बयान 

तीनों बहनों के साथ एक-एक दिन बिताते हैं स्टीवो 

स्टीवो का कहना है कि वह अपनी शादी से काफी खुश हैं और अपनी तीनों पत्नियों के साथ अच्छे से वक्त बिताते हैं। उन्होंने कहा, "मेरी लिए तीनों बहनों को संभालना कोई मुश्किल काम नहीं है। मैं सोमवार को मैरी के साथ, मंगलवार को केट के साथ और बुधवार को ईव के साथ समय बिताता हूं। इसके अलावा वीकेंड पर हम चारों एक साथ रहते हैं।"

कानून

क्या है बहुविवाह और केन्या में इसके लिए क्या कानून हैं?

बहुविवाह का मतलब एक से अधिक महिला के साथ विवाह करना होता है। यह प्रथा भारत और अमेरिका जैसे कई देशों में अवैध मानी जाती है, हालांकि मुस्लिम पर्सनल लॉ (शरियत) एप्लिकेशन एक्ट, 1937 के तहत मुस्लिमों को इससे छूट मिली हुई है। केन्या में 1 मार्च, 2014 को पुरुषों को एक से अधिक शादी करने की अनुमति देने वाले विधेयक को पारित कर दिया गया था, यानी वहां के पुरुष बहुविवाह कर सकते हैं।