चीन: 30 सालों से लकवाग्रस्त प्रेमिका का ख्याल रख रहा शख्स, चर्चा में आई लव स्टोरी
जहां आए दिन लिव-इन रिलेशनशिप से जुड़ी दिल दहला देने वाली खबरें आ रही हैं, वहीं इनके बीच एक कपल की ऐसी लव स्टोरी सामने आई है कि हर कोई उनकी वाहवाही कर रहा है। यह लव स्टोरी चीन के शु झिली नामक शख्स की है, जो 30 सालों से अपनी प्रेमिका की देखभाल कर रहे हैं। दरअसल, झिली ने जब अपनी प्रेमिका को डेट करना शुरू किया था, उसके एक महीने बाद ही वह पैरलाइज (लकवाग्रस्त) हो गई थीं।
1992 में हुई थी लव स्टोरी की शुरुआत
झिली की प्रेमिका का नाम हुआंग कुइयुन है और उनकी लव स्टोरी साल 1992 में शुरू हुई। दोनों चीन के हुनान प्रांत में मिले थे। उस वक्त झिली 29 साल के थे और कारपेंटर का काम करते थे, जबकि 21 वर्षीय कुइयुन एक प्रवासी मजदूर थीं। न्यूज 18 के मुताबिक, झिली को पहली नजर में कुइयुन से प्यार हो गया और एक महीने डेट करने के बाद दोनों ने शादी करने का फैसला किया, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया।
हादसे में पैरालाइज हुईं कुइयुन
शादी के फैसले के बाद कपल अपने परिवार से मिलने जा रहा था और तभी उनकी बस एक गहरी खाई में गिर गई। उस दौरान झिली को मामूली चोटें आईं, लेकिन रीढ़ की हड्डी में गहरी चोट लगने की वजह से कुइयुन पैरलाइज हो गईं। इसके बाद झिली के कई दोस्तों ने उन्हें सलाह दी कि वह कुइयुन को छोड़ दें, लेकिन उन्होंने कुइयुन की देखभाल के लिए अपना जीवन समर्पित करने का फैसला किया।
झिली ने निभाया जीवनभर साथ निभाने का वादा
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, झिली ने बताया कि जब वह कुइयुन को डेट कर रहे थे, तब उन्होंने उनसे जीवनभर साथ निभाने का वादा किया था और उनसे यह बात एक वीडियो में भी बोली थी, जो चीन में क्रिसमस पर काफी वायरल भी हुई थी। झिली ने आगे बताया कि अस्पताल से वह कुइयुन को अपने घर लेकर आए थे। कुइयुन को लगातार देखभाल की जरूरत थी, जिसके कारण झिली ने 30 सालों में कभी नौकरी भी नहीं की।
खेती करके और वाद्य यंत्र बजाकर कुइयुन का रखा ख्याल- झिली
झिली ने बताया कि उन्होंने अपनी पसंदीदा सब्जियों की खेती की और वाद्य यंत्र इरहू बजाकर पैसे इकट्ठे करके कुइयुन का ख्याल रखा। जानकारी यह भी है कि हादसे के बाद कुइयुन अपने घरवालों से नहीं मिलीं, लेकिन 26 साल बाद उनके पिता उन्हें खोजते-खोजते उनके पास पहुंचे थे। तब उनके घरवालों को उनकी हालत के बारे में पता चला। इसके बाद ही झिली ने शादी के सर्टिफिकेट के लिए अप्लाई किया।