मध्य प्रदेश: तोता-मैना की धूमधाम से शादी, घोड़े की बजाय पिंजरे में बैठकर आया दूल्हा
अभी तक आपने कई बेहतरीन शादियां देखी होंगी, लेकिन क्या आपने कभी पक्षियों की शादी के बारे में सुना है? आपका जवाब शायद ना में होगा, लेकिन मध्य प्रदेश से एक ऐसा ही मामला सामने आया है। यहां एक तोता और एक मैना के मालिकों ने इन दोनों की शादी बड़े ही धूमधाम, गाने-बजाने और रीति-रिवाजों का पालन करते हुए कराई है। इस अनोखी शादी में कई लोग शामिल हुए और इस दौरान घराती और बारातियों ने जमकर डांस किया।
कुंडली मिलाने के बाद हुई तोता और मैना की शादी
यह पूरा मामला मध्य प्रदेश के करेली के पास स्थित पिपरिया (राकई) नामक एक गांव का है। यहां रविवार को एक तोता और मैना की अनोखी शादी देखने को मिली। इस शादी की सबसे खास बात यह रही है कि तोता और मैना की शादी से पहले इन दोनों की कुंडली भी मिलाई गई थी। इसके बाद सभी रीति-रिवाजों और रस्मों का पालन करते हुए ये दोनों शादी के बंधन में बंध गए।
बैंड-बाजे के साथ मैना के घर पहुंची बारात
पिपरिया के रहने वाले रामस्वरूप परिहार ने मैना की परवरिश अपनी बेटी की तरह की, वहीं बड्डल लाल विश्वकर्मा ने तोता की देखभाल की। इन दोनों ने मिलकर तोता-मैना की शादी तय की। इसके बाद तोता के मालिक, वरिष्ठ नागरिक जनपद सदस्य विजय पटेल, आदित्य मोहन पटेल, पीतम पटेल, देवी सिंह पटेल, अशोक पटेल, रामु पटेल, रज्जू पटेल और पुरुषोत्तम शिवन्या सहित अन्य लोग बैंड-बाजे के साथ बारात लेकर रामस्वरूप के घर पहुंचे।
छोटी कार के ऊपर पिंजरे में बैठकर मैना से शादी करने आया तोता
रिपोर्ट्स के मुताबिक, तोते की बारात भी बड़े ही अनोखे तरीके से आई। तोता गुब्बारे से सजी एक छोटी कार के ऊपर रखे एक पिंजरे के अंदर बैठकर अपनी बारात लेकर आया, जो फूलों से सजी थी। गाने-बजाने के साथ जब तोते की बारात गली-मोहल्ले से गुजर रही थी तो इसे देखने के लिए लोग इकट्ठा हो गए। इसके बाद रामस्वरूप के घर बारात पहुंचने के बाद तोता-मैना की शादी की रस्में पूरी की गईं।
पालतू कुत्तों की भी हो चुकी है धूमधाम से शादी
इससे पहले पिछले साल नवंबर में गुरूग्राम में भी दो पालतू कुत्तों शेरू और स्वीटी की शादी बड़े ही धूमधाम से कराई गई थी। शादी से पहले स्वीटी के लिए हल्दी समारोह का आयोजन किया गया था और शादी के कार्ड प्रिंट कराकर पड़ोसियों को शादी में शामिल होने के लिए भी कहा गया था। दोनों कुत्तों की मालकिन के बीच इन दोनों की शादी की बात मजाक-मजाक में हुई थी, लेकिन बाद में यह मामला गंभीर हो गया।