श्रीलंकाई सेना के डॉक्टरों ने युवक की किडनी से निकाली सबसे बड़ी पथरी, बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
दुनिया अजीबो-गरीब कारनामों से भरी हुई है। आए दिन ऐसे-ऐसी चीजें होती है, जिनके बारे में कोई सोच भी नहीं सकता है। ऐसे में ये कारनामे इतिहास के पन्नों में दर्ज हो जाते हैं। हाल ही में यह खबर सामने आई है कि श्रीलंका में कोलंबो आर्मी हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने ऑपरेशन के जरिए एक युवक की किडनी से दुनिया की सबसे बड़ी पथरी निकालकर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है। आइए मामले के बारे में विस्तार से जानते हैं।
13.372 सेंटीमीटर लंबी और 801 ग्राम वजनी है पथरी
श्रीलंकाई चिकित्सकों ने ऐसा करके 2004 में भारतीय डॉक्टरों की ओर से बनाये गए पिछले रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। श्रीलंकाई सेना ने बीते मंगलवार को एक बयान में कहा कि कोलंबो आर्मी हॉस्पिटल में इस महीने की शुरुआत में हुए इस ऑपरेशन के जरिए 13.372 सेंटीमीटर लंबी और 801 ग्राम वजन की पथरी निकाली गई है। इससे साल 2004 में बना गिनीज वर्ल्ड रिकार्ड टूट चुका है।
श्रीलंकाई सेना ने ऑपरेशन करने वाले डॉक्टरों की जानकारी दी
श्रीलंकाई सेना के बयान में यह भी कहा कि यह ऑपरेशन कंसल्टेंट यूरोलॉजिस्ट एवं अस्पताल में जेनिटो यूरिनरी यूनिट के प्रमुख लेफ्टिनेंट कर्नल डॉ के सुदर्शन, कैप्टन डॉ डब्ल्यूपीएससी पतिरत्ना और डॉ तमशा प्रेमा तिलका के साथ मिलकर किया है। उन्होंने आगे बताया कि कर्नल डॉ यूएएलडी परेरा और कर्नल डॉ सीएस अबेयसिंघे ने भी सलाहकार एनेस्थेटिस्ट के रूप में ऑपरेशन के दौरान योगदान दिया था।
2004 और 2008 में भी बना था ऐसा रिकॉर्ड
गिनीज वर्ल्ड रेकॉर्ड के अनुसार, साल 2004 में दुनिया में किडनी की सबसे बड़ी पथरी (लगभग 13 सेंटीमीटर) भारत में ऑपरेशन करके निकाली गई थी, जबकि सबसे वजनी पथरी (620 ग्राम) को पाकिस्तान में साल 2008 में सर्जरी करके निकाला गया था।
कैसे बनती है किडनी की पथरी?
जब मूत्र में कैल्शियम, ऑक्सालेट, यूरिक एसिड और सिस्टीन जैसे पदार्थों का स्तर बढ़ने लगता है तो वे क्रिस्टल बनाने लगते हैं, जो गुर्दे से जुड़ने लगते हैं। ये क्रिस्टल धीरे-धीरे बढ़कर पथरी का रूप ले लेते हैं। अगर पथरी का आकार छोटा हो तो यह मूत्रमार्ग के जरिए अपने आप ही बाहर निकल जाती है, लेकिन आकार में बड़ी पथरी को निकालने के लिए ऑपरेशन का ही सहारा लेना पड़ता है।