अमेरिका: भारतीय मूल के 14 वर्षीय किशोर ने जीता स्पेलिंग B प्रतियोगिता का खिताब
हर साल अमेरिका में स्क्रिप्स नेशनल स्पेलिंग B प्रतियोगिता आयोजित की जाती है और इस बार इसका खिताब भारतीय मूल के 14 वर्षीय किशोर देव शाह ने अपने नाम कर लिया है। देव ने 11 अक्षरों के शब्द 'psammophile' का सही उच्चारण करके एक ट्रॉफी के साथ 50,000 डॉलर यानी 41 लाख रुपये का नकद पुरस्कार जीता है। वह पिछले 24 वर्षों में दक्षिण एशियाई विरासत के साथ स्पेलिंग B का 22वें चैंपियन हैं।
दूसरे स्थान पर रहीं शार्लेट
मैरीलैंड में हुई इस प्रतियोगिता में देव ने कहा, "यह असली है। मेरे पैर अभी भी कांप रहे हैं।" देव का विजयी शब्द 'सैम्मोफाइल' था, जिसे मेरियम-वेबस्टर ने एक ऐसे जीव के रूप में परिभाषित किया था, जो रेतीली जगहों पर पनपता है। NDTV की रिपोर्ट के मुताबिक, देव ने पहले साल 2019 और 2021 में भी इस प्रतियोगिता में भाग लिया था। इस प्रतियोगिता में दूसरे स्थान पर वर्जीनिया की 14 वर्षीय किशोरी शार्लेट वाल्श रहीं।
3 राउंड में होती है यह प्रतियोगिता
देव दुनियाभर के 11 लाख प्रतियोगियों में से एक फाइनलिस्ट रहे। इस प्रतियोगिता का पहला राउंड मंगलवार से शुरू हुआ, जबकि क्वार्टर फाइनल और सेमीफाइनल बुधवार को आयोजित किए गए। बता दें कि देव से पहले पिछले साल टेक्सास की आठवीं कक्षा की छात्रा हरिनी लोगान ने एक भारतीय-अमेरिकी विक्रम राजू को हराकर यह खिताब जीता था। हरिनी ने इस जीत से 50,000 डॉलर का इनाम जीता था, जबकि विक्रम को दूसरे स्थान का पुरस्कार 25,000 डॉलर मिला था।
बीते सालों के विजेताओं की सूची
साल 2021 में लुईजियाना के न्यू ऑरलियन्स की रहने वाली एक अफ्रीकी-अमेरिकी जैला एवांट गार्डे ने स्क्रिप्स नेशनल स्पेलिंग B की प्रतियोगिता जीती थी और साल 2020 में कोरोना महामारी के कारण इस प्रतियोगिता का आयोजन नहीं हुआ था। साल 2019 में पहली बार इस प्रतियोगिता में 2 से अधिक सह-विजेता घोषित किए गए थे, जिसमें 8 में से 7 विजेता भारतीय मूल के थे। साल 2018 में इसके विजेता भारतीय अमेरिकी कार्तिक नेम्मानी थे।
साल 1925 से आयोजित होती आ रही है यह प्रतियोगिता
इस प्रतियोगिता को इतिहास में सबसे कठिन प्रतियोगिता माना जाता है। साल 1925 में शुरू हुई नेशनल स्पेलिंग B में सालों से भारतीय-अमेरिकियों का दबदबा रहा है। यह आठवीं कक्षा तक के छात्रों के लिए आयोजित की जाती है और इसमें कुछ सेकंड में कई शब्दों का सही उच्चारण करना होता है। बता दें कि प्रतियोगिता को साल 2020 में रद्द कर दिया गया था, लेकिन कुछ बदलावों के साथ साल 2021 में यह प्रतियोगिता ऑनलाइन आयोजित की गई।