14 साल के बेटे को चोरी के लिए उकसाता था पिता, साथ मिलकर करता था अपराध
सभी माता-पिता अपने बच्चों को गलत काम करने से रोकते हैं। हालांकि, क्या हो अगर कोई पिता ही अपने बेटे को चोरी करने के लिए उकसाए? ऑस्ट्रिया के एक व्यक्ति ने चोरी करते हुए पकड़े जाने पर सारा इल्जाम अपने 14 साल के बेटे पर डाल दिया। हैरानी की बात यह है कि उस व्यक्ति का बेटा अपने दोस्त के साथ मिलकर चोरी की कई वारदातों को अंजाम दे चुका था। आइए इस विचित्र खबर को विस्तार से जानते हैं।
चोरी करने के बाद भागने में बच्चों की मदद करता था व्यक्ति
34 साल के व्यक्ति ने वियना क्षेत्र के कोर्ट में इस बात का खुलासा किया कि उसका 14 साल का बेटा अपने 17 साल के दोस्त के साथ मिलकर चोरियां करता था। व्यक्ति का कहना था कि वह केवल बच्चों की गाड़ी चलाता था और उनकी भागने में मदद करता था। उसके मुताबिक, दोनों बच्चे ही अपराधों को अंजाम देने की पूरी योजना बनाते थे और वह केवल उनकी मदद करता था।
इस तरह दिया था चोरी की वारदात को अंजाम
इन तीनों की चोरी करने की कार्यप्रणाली हर बार एक जैसी रहती थी। दोनों बच्चे अपने चेहरे पर मास्क पहनकर तंबाकू की दुकानों और गैस स्टेशनों में जाते थे। वारदात के लिए वे अपने साथ बिना गोलियों वाली पिस्तौल और चाकू लेकर जाते थे। इस दौरान 34 वर्षीय व्यक्ति गाड़ी में बैठकर बच्चों का इंतजार करता था और चोरी के बाद उन्हें लेकर भाग जाता था। पकड़े जाने से पहले यह जोड़ी 7 बार चोरी कर चुकी थी।
आरोपी पिता के खिलाफ पुलिस को मिले हैं कई सबूत
कोर्ट में पेशी के दौरान पिता ने सारा दोष अपने बेटे और उसके दोस्त पर डाल दिया। पिता के वकील ने कहा, "उसे चोरी करने के लिए 2 बच्चों के सहारे की जरूरत नहीं पड़ती। दोनों बच्चों ने मिलकर उसे उकसाया था।" हालांकि, इस व्यक्ति के अपराध को साबित करती हुई कई कॉल रिकॉर्डिंग सामने आई हैं। जांच में वह भी पता चला है कि चोरियों के दौरान डराने के लिए इस्तेमाल हुए हथियार भी इस व्यक्ति के ही थे।
कोर्ट में न्यायाधीश ने पिता से किए ये सवाल
कोर्ट में न्यायाधीश और 17 वर्षीय बच्चे के माता-पिता ने व्यक्ति पर इल्जाम लगाते हुए कहा कि चोरी की योजना उसी ने बनाई और दोनों बच्चों को बेहला-फुसलाकर उसमें शामिल कर लिया। न्यायाधीश ने व्यक्ति से कहा, "आप अपने बेटे को ऐसी स्थिति में क्यों घसीट रहे हैं? इससे उसकी जिंदगी बर्बाद हो जाएगी। अगर आपकी जगह मैं होता तो अपने बच्चे को बचाने के लिए सारे जतन करता।"
तीनों अपराधी काटेंगे जेल की सजा
न्यायाधीश की बातों को सुनकर पिता का दिल पसीज गया और बेटे के कटघरे में खड़े होने से पहले उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया। उसने चोरी की सभी वारदातों की जिम्मेदारी ली और यह बात भी मानी की उसने बच्चों को चोरी के लिए उकसाया था। 34 वर्षीय व्यक्ति को 8 साल जेल की सजा सुनाई गई, जबकि उसके बेटे को 3.5 साल की सजा हुई। 17 साल के बच्चे को भी 2.5 साल जेल की सजा सुनाई गई।