फ्रांस के बाद अब ऑस्ट्रिया की राजधानी वियना में आतंकी हमला; दो की मौत, 15 घायल
क्या है खबर?
ऑस्ट्रिया की राजधानी वियना में सोमवार रात को हुए आतंकी हमले में दो लोगों की मौत हो गई है, वहीं कम से कम 15 लोग घायल हुए हैं। सात घायलों की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है।
सुरक्षा बलों ने एक आतंकी को मार गिराया है, वहीं अन्य आतंकियों की तलाश जारी है। द गार्डियन की रिपोर्ट के अनुसार, आतंकियों ने कम से कम छह जगहों पर हमला किया।
लोगों को घरों में ही रहने को कहा गया है।
हमला
यहूदियों के पूजा स्थल के पास किए गए हमले
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पहली गोली लगभग शाम 8 बजे चलाई गई और हमले यहूदियों के एक पूजा स्थल के आसपास किए गए। यहूदी समुदाय के नेता ओस्कर डॉयच ने ट्वीट कर कहा कि अभी स्पष्ट नहीं है कि हमलावरों ने यहूदी पूजा स्थल को निशाना बनाया था या नहीं, लेकिन गोलीबारी इसी के आसपास हुई है।
चश्मदीदों ने कहा कि पहले उन्हें पटाखों जैसी आवाज लगी, लेकिन बाद में पता चला कि गोलीबारी हुई है।
भीड़
अगले दिन से लॉकडाउन के कारण रेस्टोरेंट्स और पब आदि में थी बहुत भीड़
आतंकियों ने हमले के लिए ऐसा समय चुना जब ऑस्ट्रिया में अगले दिन से कोरोना वायरस लॉकडाउन लगना है और लोग अपनी "आजादी की अंतिम शाम" का लुत्फ उठाने के लिए बड़ी संख्या में रेस्टोरेंट्स और पब आदि में आए हुए थे।
हमले के बाद लोग यहां के तहां फंसे हुए हैं और पुलिस ने उन्हें बाहर न निकलने की सलाह दी है।
घटना के वीडियोज में हमलावारों को गलियों में अंधाधुंध गोलियां चलाते हुए देखा जा सकता है।
प्रतिक्रिया
ऑस्ट्रिया के चांसलर बोले- हम आतंकी हमलों से नहीं डरेंगे
हमलाे पर प्रतिक्रिया देते हुए ऑस्ट्रिया के चांसलर सेबेस्टियन कुर्ज ने इसे घृणित आतंकी हमला बताया है। उन्होंने कहा कि हम कभी भी आतंकवाद से नहीं डरेंगे और हरसंभव तरीके से इन हमलों से लडेंगे।
देश के गृह मंत्री कार्ल नेहमा ने भी इसे एक आतंकी हमला करार दिया है। उन्होंने कहा कि हमलावार ऑटोमैटिक हथियारों से अच्छी तरह से लैस थे और उन्होंने पेशेवर तरीके से हमले की तैयारी की थी।
जानकारी
आतंकियों को ढूढ़ने के लिए अभियान अभी भी जारी, स्पेशल फोर्सेज भी लगाई गईं
नेहमा ने बताया कि संदिग्ध आतंकियों को ढूढ़ने के लिए स्पेशल फोर्सेज को भी लगाया गया है और सीमा पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। लोगों से बाहर न निकलने की अपील को दोहराते हुए उन्होंने बच्चों की मंगलवार की छुट्टी कर दी है।
प्रतिक्रिया
वैश्विक समुदाय ने जताया घटना पर दुख, कहा- ऑस्ट्रिया के साथ
वैश्विक समुदाय के कई बड़े नेताओं ने ट्वीट कर वियना में हुए इस आतंकी हमले की निंदी की है। फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने हमले पर दुख जताते हुए कहा, "फ्रांस के बाद हमारे दोस्त देश (ऑस्ट्रिया) को निशाना बनाया गया है। हमारे दुश्मनों को पता होना चाहिए कि हम झुकेंगे नहीं और साथ मिलकर लड़ेंगे।"
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रुडो और यूनाइटेड किंगडम (UK) ने भी ट्वीट कर घटना पर दुख जताया है।
अन्य हमले
फ्रांस में एक महीने में हो चुके हैं दो आतंकी हमले
गौरतलब है कि ऑस्ट्रिया में ये हमला ऐसे समय पर हुआ है जब फ्रांस में पिछले एक महीने में दो आतंकी हमले हो चुके हैं।
अक्टूबर की शुरूआत में हुई पहली घटना में एक 18 वर्षीय हमलावर ने कक्षा में पैंगबर मोहम्मद के विवादित कार्टून दिखाने के लिए एक शिक्षक का सरेआम सिर कलम कर दिया था।
वहीं 29 अक्टूबर को एक चाकूधारी हमलावर ने नीस शहर में चर्च पर हमला करते हुए तीन लोगों की जान ले ली थी।