न्यूयॉर्क: मैगराइट की पेंटिंग 793 करोड़ रुपये में हो सकती है नीलाम, जानिए क्या है खासियत
रेने मैगराइट बेल्जियम के महान चित्रकार थे, जिनकी एक प्रसिद्ध पेंटिंग श्रृंखला की एक दुर्लभ पेंटिंग न्यूयॉर्क में 9,50,00,000 डॉलर (लगभग 793 करोड़ रुपये) से अधिक में नीलाम हो सकती है। अगर ऐसा होता है तो कलाकार की पेंटिंग नीलामी के सारे रिकॉर्ड तोड़ देगी और ये नीलामी घर के लिए एक बड़ी उपलब्धि भी साबित होगी। इस पेंटिंग में काले रंग का एक घर और उसके आस-पास पेड़ हैं, जबकि आसमान नीले रंग का दिखाया हुआ है।
किस नीलामी घर द्वारा बेची जा रही पेंटिंग?
इस पेंटिंग की नीलामी क्रिस्टीज नीलामी घर द्वारा आयोजित की गई है। नीलामी घर के मुख्य अधिकारी ने बताया, "इससे पहले साल 2022 में लंदन में स्थित सोथबी नामक नीलामी घर द्वारा मैगराइट की एक पेंटिंग 6,84,38,865 डॉलर यानी लगभग 571 करोड़ रुपये में बेची गई थी और हमें उम्मीद है कि इस बार नीलामी में शामिल हुई मैगराइट की पेंटिंग भारी कीमत पर बिकेगी।"
कब होगी नीलामी?
यह पेंटिंग दिवंगत मीका एर्टेगुन के संग्रह से मिली है, जो एक इंटीरियर डिजाइनर थे और उनके संग्रह में मैगराइट की पेंटिंग के अलावा जोन मिरो, डेविड हॉकनी जैसे जाने-माने लोगों द्वारा बनाई गई पेंटिंग भी शामिल हैं। इसके अतिरिक्त उनके संग्रह में एंडी वारहोल द्वारा ली गई एर्टेगन की खुद की एक पोलरॉइड तस्वीर भी शामिल है। इस संग्रह में शामिल पेंटिंग की नीलामी आगामी 19 नवंबर को होगी।
नीलामी की आय का हिस्सा परोपकारी कामों के लिए होगा इस्तेमाल
नीलामी घर के प्रवक्ता ने कहा, "आय का एक बड़ा हिस्सा परोपकारी कामों के लिए इस्तेमाल किया जाएगा।" उन्होंने आगे बताया कि साल 2024 की पहली छमाही के दौरान लाइव और ऑनलाइन नीलामी बिक्री से उनका कुल राजस्व दुनियाभर में 210 करोड़ डॉलर (17543 करोड़ रुपये) तक पहुंच गया था। पिछले हफ्ते नीलामी घर ने खुलासा किया कि वह कार बाजार से बाहर निकलने के 17 साल बाद एक कलेक्टर कार नीलामीकर्ता गुडिंग एंड कंपनी का अधिग्रहण कर रहा है।
भारतीय महिला की बनाई हुई पेंटिंग 61.8 करोड़ रुपये में बिकी
अमृता शेरगिल एक प्रसिद्ध भारतीय चित्रकार थीं और वह देश की सबसे मंहगी चित्रकार भी बन गईं हैं। दरअसल, बीते साल 16 सितंबर को उनकी साल 1937 की पेंटिंग 'द स्टोरी टेलर' 61.8 करोड़ रुपये में नीलाम हुई। यह किसी भारतीय कलाकार द्वारा हासिल की गई सबसे अधिक कीमत का विश्व रिकॉर्ड है। अमृता की इस पेंटिंग में कुछ महिलाएं अपने घर के बाहर गायों के साथ आराम फरमाती हुई नजर आ रही हैं।