जापान: इस महिला ने खाने का पैसा बचा-बचाकर खरीदे 3 घर, मात्र 34 साल है उम्र
अगर लक्ष्य निर्धारित हो और उसे पाने की इच्छा भी पूरी हो तो व्यक्ति सफल हो ही जाता है। इसी बात का बेहतरीन उदाहरण पेश करती हैं कि जापान की रहने वाली साकी तमोगामी, जिन्होंने एक जापानी टेलीविजन कार्यक्रम 'हैप्पी बॉम्बय गर्ल' में बताया कि उनका 34 साल की उम्र तक 3 घर खरीदने का लक्ष्य था और इसे वह खाने के पैसे बचा-बचाकर पूरा करने में सक्षम रहीं। आइए इस मामले के बारे में विस्तार से जानते हैं।
हर दिन खाने पर खर्च किए मात्र लगभग 116 रुपये
साकी ने शो के दौरान बताया, "मैं हर दिन खाने पर सिर्फ 200 येन (करीब 116 रुपये) खर्च करती हूं और इसकी वजह थी कि जब मैं 19 साल की थी तो मैंने 34 साल की उम्र तक 3 घर खरीदने का लक्ष्य निर्धारित किया था।" उन्होंने कहा कि पैसे बचाने में उन्हें आराम और सुरक्षा मिलती है और अपनी बचत को बढ़ाकर ही वह घर खरीदने में सक्षम रहीं।
इस तरह से साकी ने पैसा इक्ट्ठा करना किया शुरू
साकी ने विश्वविद्यालय से स्नातक होने के बाद एक प्रॉपर्टी एजेंट के रूप में काम किया और अपने रोजमर्रा के खर्चों को कम करने के लिए वह अपना खाना घर पर ही बनाती थी। आमतौर पर टोस्ट, नूडल्स और सलाद जैसा साधारण खाना खाकर वह पैसे बचाती थीं। हालांकि, कभी-कभी खाने में थोड़ा बदलाव करने के लिए वह ब्रेड जैम या फिर चावल के साथ मछली खा लेती थी।
साल 2019 तक साकी ने खरीद लिए थे 3 घर
खाने के अलावा 19 साल की उम्र से साकी ने नए कपड़े खरीदना बंद कर दिया था और अन्य लड़कियों की तरह अपनी ग्रूमिंग पर भी ज्यादा पैसा खर्च नहीं किया। 27 साल की उम्र तक साकी के पास 1 करोड़ येन (लगभग 58 लाख रुपये) इकट्ठे हो गए, जिससे उन्होंने टोक्यो में अपना पहला घर खरीदा। इसके 2 साल बाद साकी ने 1.8 करोड़ येन (लगभग 1 करोड़ रुपये) में अपना दूसरा घर खरीदा।
3 घर के साथ एक कैफे की मालकिन हैं साकी
साल 2019 में साकी ने अपना तीसरा घर भी खरीद लिया, जिसकी लागत 3.7 करोड़ येन (लगभग 2 करोड़ रुपये) थी। 3 घर के बाद आवारा बिल्लियों को बचाने के लिए साकी ने युनागी नाम से एक कैफे भी खोला, जो बिल्ली प्रेमियों को काफी आकर्षित करता है और इसकी कमाई अधिक जानवरों की देखभाल करने में मदद करती है। अपनी वित्तीय स्वतंत्रता के बावजूद साकी अपना जीवन साधारण तरीके से ही व्यतीत कर रही हैं।