धोखा देने पर दुल्हन ने तोड़ा रिश्ता, बिना दूल्हे के कर ली शादी
आपने कभी दूल्हा या दुल्हन के बिना शादी होती देखी है? शादी में कुछ हो न हो, दूल्हा और दुल्हन होना जरूरी है। हालांकि, यूनाइटेड किंगडम (UK) में एक ऐसी "शादी" हुई, जिसमें दूल्हा नहीं था। दरअसल, दुल्हन को पता चला कि उसका मंगेतर उसे धोखा दे रहा है तो उसने शादी से ठीक पहले उससे ब्रेकअप कर लिया, लेकिन उसने शादी और हनीमून का कार्यक्रम रद्द नहीं किया और इस पर करीब 38 लाख रुपये खर्च कर डाले।
12 साल का था रिश्ता, 17 अगस्त को थी शादी
यह घटना ब्रिटेन के नॉटिंघमशायर के मैन्सफील्ड का है। 31 वर्षीय लिंडसे स्लेटर और उनके मंगेतर (पूर्व) 2012 से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे। उन्होंने 2020 में सगाई की थी और इस साल 17 अगस्त को उनकी शादी थी। हालांकि, शादी से पहले लिंडसे को पता चला कि उनका मंगेतर किसी और के रिश्ता बना चुका है तो उन्होंने उससे इसके बारे में पूछा और उसने सब कबूल लिया। इसके बाद लिंडसे ने शादी तोड़ दी।
शादी का कार्यक्रम रद्द करने की बजाय लिंडसे ने मनाया 'आजादी दिवस'
ब्रेकअप के बाद पहले लिंडसे शादी का कार्यक्रम रद्द करने की सोच रही थीं, लेकिन बाद में उन्होंने बिना दूल्हे के ही शादी करने और इसे 'आजादी दिवस' के तौर पर जश्न मनाने का फैसला लिया। शादी और हनीमून की तैयारी में 46,000 डॉलर (38.60 लाख रुपये) खर्च हुए थे, लिंडसे ने इसे बेकार जाने देने की बजाय अपनी 'फ्रीडम पार्टी' करने की योजना बनाई। इसमें उनकी बहन 28 वर्षीय बेथ ने मदद की।
पार्टी में आए लगभग 70 मेहमान, हनीमून पर भी गईं लिंडसे
पार्टी की योजना बनने के बाद सबसे पहले लिंडसे ने शादी में आने वाले सभी मेहमानों को मैसेज कर शादी टूटने, लेकिन उनके फ्रीडम पार्टी करने के बारे में बताया और फेसबुक पर पोस्ट कर बाकी बचे मेहमानों को सूचित किया। उनकी पार्टी में 60-70 मेहमान आए, जिसमें भोजन और संबोधन के साथ-साथ नाच-गाना भी था, जिन पर सभी लोग थिरके। 20 अगस्त को लिंडसे अपनी दोस्त मेलिसा के साथ 7 दिन के हनीमून पर ग्रीस भी गईं।
लिंडसे बोलीं- रोने की बजाय पार्टी करने का फैसला लिया
पूरे घटनाक्रम के बारे में बात करते हुए पेशे से वकील लिंडसे ने बताया, "मैंने घर बैठकर रोने की बजाय अपने दोस्तों और परिजनों के साथ दिन बिताने का फैसला किया। मुझे अब सशक्त और मजबूत महसूस हो रहा है।" उन्होंने कहा, "मुझे नहीं पता था मैं इससे कैसे निकलूंगी। मैं बहुत परेशान थीं, लेकिन मेरा एक मन यह कह रहा था कि अब मैं आजाद हूं और यह कुछ बेहतर होने की शुरुआत है।"
मुझे उसकी जरूरत नहीं, मैं प्रेम से घिरी हुई- लिंडसे
लिंडसे ने कहा, "मैं खुश हूं कि मैंने यह किया। मैं हैरान थी कि सब कितने सहायक थे। मैं इतने अधिक प्रेम से घिरी हुई थी कि मुझे पता चला कि मुझे उसकी (मंगेतर) जरूरत नहीं है।" उन्होंने कहा, "मैं थोड़ी भावुक थी। मैं मेरा साथ देने के लिए अपने परिजनों और दोस्तों का शुक्रिया अदा करती हूंं। मुझे नहीं पता था कि मैं इस मुसीबत से जिंदा बचूंगी, लेकिन इन सभी सहायक चेहरों को देखकर मुझे अच्छा लगा।"