'फ्रेंड्स' के प्रशंसकों के लिए खुशखबरी, शो के प्रतिष्ठित सोफे समेत इन चीजों की होगी नीलामी
अगर आप 'फ्रेंड्स' वेब सीरीज के प्रशंसक हैं, तो आपके लिए एक अच्छी खबर आई है। इस शो को पसंद करने वाले लोग अब इससे जुड़ी कई प्रतिष्ठित वस्तुओं को खरीद सकते हैं। फ्रेंड्स के 1994 प्रीमियर की आगामी 30वीं वर्षगांठ का जश्न मनाने के लिए एक नीलामी का आयोजन होने जा रहा है। इस नीलामी में शो का वह नारंगी सोफा बेचा जाएगा, जिसपर बैठकर आपके चाहिते किरदार कॉफी पिया करते थे। इस दौरान कई अन्य वस्तुएं भी बिकेंगी।
कब और कहां होने वाली है यह नीलामी?
फ्रेंड्स शो से जुड़ी प्रसिद्ध चीजों की इस नीलामी का आयोजन जूलियन्स ऑक्शन्स नामक नीलामीघर द्वारा कराया जा रहा है। यह नीलामी सोमवार यानि 23 सितंबर को लॉस एंजेलिस में होने वाली है। लोग नीलामी के लिए उपलब्ध चीजों को खरीदने के लिए ऑनलाइन बोली भी लगा सकते हैं। जूलियन्स ऑक्शन्स की इस नीलामी में नारंगी सोफे और फ्रेंड्स के साइन को मिलाकर कुल 110 वस्तुएं बेची जा रही हैं।
नीलामी में उपलब्ध हैं सभी किरदारों के पहने हुए कपड़े
नीलामी में बेचा जाने वाला सोफा शो में इस्तेमाल हुए सोफे की नकल है, जिसकी अनुमानित कीमत 1.6 लाख रुपये से लेकर 2.5 लाख रुपये हो सकती है। इस नीलामी में कोर्टनी कॉक्स, लिसा कुड्रो, जेनिफर एनिस्टन, मैथ्यू पेरी, डेविड श्विमर और मैट लेब्लांक के शो के दौरान पहने गए कपड़े भी उपलब्ध हैं। इनके अलावा, प्रतिष्ठित 'गेलर कप', कई स्टूडियो निर्मित स्क्रिप्ट्स, फर्नीचर, प्रॉप्स और अन्य किरदारों द्वारा पहने गए कपड़े भी बेचे जाएंगे।
जूलियन्स ऑक्शन्स फ्रेंड्स सीरीज के इस संग्रह की नीलामी को लेकर है उत्सुक
जूलियन्स ऑक्शन्स के CEO डेविड गुडमैन ने कहा, "हर दिन दुनियाभर में कहीं न कहीं फ्रेंड्स स्क्रीन पर चल रहा होता है, जो इसकी अपार लोकप्रियता और इसके खत्म होने के दशकों बाद भी नए प्रशंसकों के आकर्षण को दर्शाता है।" उन्होंने आगे कहा,"जूलियन्स वार्नर ब्रदर्स टेलीविजन द्वारा हमारे लिए लाए गए इस प्रतिष्ठित संग्रह को नीलाम करने के लिए उत्सुक है।" आप जूलियन्स ऑक्शन्स की आधिकारिक वेबसाईट पर जाकर इन वस्तुओं को खरीदने के लिए बोली लगा सकते हैं।
90 के दशक का शो 'फ्रेंड्स' आज भी है उतना ही प्रसिद्ध
फ्रेंड्स 90 के दशक का एक लोकप्रिय टीवी शो था, जिसमें 6 दोस्तों की कहानी दिखाई गई थी। यह शो कॉमेडी, रोमांस, ड्रामा, उदासी और मनोरंजन का एकदम सही मिश्रण है। इसे अब तक के सबसे लोकप्रिय टेलीविजन शो में से एक माना जाता है, जिसके खत्म होने के 20 साल बाद भी लोग इसे पसंद करते हैं। इस शो की अब तक बढ़ती लोकप्रियता का कारण इसके अदभुत किरदार, मजेदार डायलॉग, शानदार अभिनय और यादगार कहानी है।