Page Loader
कर्नाटक के किसान कुत्तों पर पेंट कर बाघ जैसा क्यों बना रहे हैं? देखें वायरल तस्वीरें

कर्नाटक के किसान कुत्तों पर पेंट कर बाघ जैसा क्यों बना रहे हैं? देखें वायरल तस्वीरें

लेखन अंजली
Dec 03, 2019
04:23 pm

क्या है खबर?

ये बाघ है या कुत्ता? दिखने में तो बाघ लग रहा है, लेकिन कद-काठी से एकदम कुत्ते जैसा। आजकल ऐसे ही कुछ प्रश्न एक जगह लोगों के दिमाग में दौड़ रहे हैं और सभी लोग हैरान भी हैं। मामला कर्नाटक के शिवमोगा जिले के नल्लूर गांव का है। दरअसल, यहां पर लोग अपने कुत्तों पर पेंट करके उन्हें बाघ जैसा दिखाने की कोशिश कर रहे हैं। आखिर ये लोग ऐसा क्यों कर रहे हैं? आइए जानते हैं।

जानकारी

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, गांव के एक किसान ने बंदरों से अपनी फसलों को बचाने के लिए एक कमाल का तरीका निकाला है। रिपोर्ट के मुताबिक, शख्स ने बंदरों के आतंक से परेशान होकर अपने पालतू कुत्ते को ही बाघ की तरह रंग दिया और उसके ऊपर बाघ जैसी धारियां बना दीं, जिससे कि वो थोड़ा-थोड़ा बाघ जैसा लगने लगे। दिलचस्प बात है कि उनका यह आइडिया काम भी कर गया, अब बंदर उन कुत्तों को देखकर ही भाग खड़े होते हैं।

प्रेरणा

कैसे आया इसका आइडिया?

दरअसल, नल्लूर गांव के किसान श्रीकांत गौड़ा ने चार साल पहले उत्तर कन्नड़ जिला के भटकल में एक किसान को बाघ के पुतले का इस्तेमाल करते देखा था। वह किसान बाघ के पुतले का इस्तेमाल कर बंदरो को भगा रहा था। अब श्रीकांत ने भी वैसा ही करने की सोची और अपने एक खेत में बाघ का पुतला लगा दिया। नतीजा चौंकाने वाला था, क्योंकि पुतला देखने के बाद बंदर डरकर खेत से भाग भी रहे थे।

आइडिया

बाघ के पुतले के बाद आया कुत्ते को रंगने का आइडिया

श्रीकांत का बाघ के पुतले वाला आइडिया सफल रहा। उन्होंने सोचा कि वे इस पर लंबे समय तक निर्भर नहीं रह सकते, इसलिए उन्होंने अपने कुत्ते को ही बाघ जैसा बनाने का फैसला किया। श्रीकांत ने अपने कुत्ते को बाघ की तरह रंग दिया और खेतों में छोड़ दिया। साथ ही उन्होंने अपने "बाघ रूपी कुत्ते" की तस्वीरें भी खेत में लगा दीं, जिन्हें देखकर बंदर नौ दो ग्याराह होने लगे। उन्हें देखकर अब कई लोग ऐसा कर रहे हैं।

ट्विटर पोस्ट

देखें वायरल तस्वीरें