गाँजा सूँघने वालों को ये कंपनी दे रही है नौकरी, मिलेगी हर महीने लाखों रुपये सैलरी
क्या है खबर?
कुछ काम तो इतने अजीबो-गरीब हैं कि सुनकर उन पर यक़ीन ही नहीं होता है।
आपने स्कूबा डाइविंग, पिज्जा डिलीवरी मैन, डॉग फ़ूड टेस्टर या स्नेक मिल्कर जैसी नौकरियों के बारे में तो सुना होगा, लेकिन क्या आपने कभी गाँजा सूँघने वाली नौकरी के बारे में सुना है?
दरअसल, एक कंपनी ने गाँजा सूँघने वालों के लिए वैकेन्सी निकाली है, जिसके लिए व्यक्ति को लाखों रुपये की सैलरी दी जाएगी।
आइए जानें।
सैलरी
हर महीने दी जाएगी दो लाख रुपये से ज़्यादा की सैलरी
जानकारी के अनुसार, अमेरिका की एक कंपनी ने गाँजा सूँघने के लिए वैकेन्सी निकाली है, जिसके बदले व्यक्ति को साल में 36,000 डॉलर (लगभग 26 लाख रुपये) दिए जाएँगे। यानी कि व्यक्ति को हर महीने दो लाख रुपये से ज़्यादा सैलरी के तौर पर मिलेंगे।
दरअसल, गाँजे की समीक्षा करने वाली एक वेबसाइट www.americanmarijuana.org ऐसे लोगों की तलाश में है, जो रोज़ाना गाँजे को सूँघ कर उनकी क्वालिटी बता सकें।
बयान
जो भी बाज़ार में आएगा, वो सब व्यक्ति को चेक करना होगा
कंपनी के अनुसार, इस काम के लिए सेलिब्रिटी और मरिजुआना की क्वालिटी बताने में एक्सपर्ट स्नूप डॉग से भी संपर्क किया गया था। कंपनी के फ़ाउंडर ड्विथ ब्लेक का कहना है, "जो भी बाज़ार में आएगा, वो सब कुछ व्यक्ति को चेक करना होगा।"
ख़ासियत
सैलरी के साथ दिए जाएँगे वीड से जुड़े गिफ़्ट्स
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस काम के लिए व्यक्ति को सैलर के साथ ही वीड से जुड़े गिफ़्ट्स भी दिए जाएँगे।
बता दें कि ब्लेक एक लाइसेंस मेडिकल हेल्थ काउंसलर हैं।
द सन के अनुसार, गाँजे से जुड़े प्रोडक्ट्स तरह-तरह के फ़ॉर्म में होंगे, जैसे कुछ को खाना होगा, तो कुछ को पीना होगा।
जो लोग नशे के माहिर हैं, उन लोगों के लिए ये नौकरी जन्नत मिलने जैसा है।
पात्रता
क्या है नौकरी की पात्रता?
ख़बरों के अनुसार, इस नौकरी के लिए व्यक्ति की उम्र 18 साल से ज़्यादा होनी चाहिए और वो अमेरिका या कनाडा का होना चाहिए, जहाँ गाँजा पीना लीगल है।
साथ ही इस नौकरी के लिए अपने रिज़्यूम में इन बातों को भी लिखना होगा, जैसे अपने बारे में छोटी बायोग्राफ़ी, गाँजे के लिए क्यों पैशनेट हैं? (इस विषय पर 60 सेकेंड का एक वीडियो बनाना होगा) और मरिजुआना के छह निकनेम।
इतना करके व्यक्ति नौकरी के पात्र बन सकते हैं।