
गेंदबाजी में गति बढ़ाने के लिए मुझे ड्रग्स लेने के लिए कहा गया था- शोएब अख्तर
क्या है खबर?
पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी शोएब अख्तर अपनी तेज गेंदबाजी के लिए दुनिया भर में जाने जाते थे। उनके नाम आज भी इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज गति की गेंद फेंकने का रिकॉर्ड दर्ज है।
हाल ही में अख्तर ने खुलासा किया है कि उन्हें तेज गति से गेंदबाजी करने के लिए ड्रग्स लेने के लिए कहा गया था। हालांकि, उन्होंने कभी ऐसा गलत काम नहीं किया।
आइए जानते हैं अख्तर ने क्या कहा।
बयान
ड्रग्स को लेकर अख्तर का बयान
हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक अख्तर ने एंटी नारकोटिक्स फोर्सेस (ANF) के कार्यक्रम में कहा, "जब मैंने क्रिकेट खेलना शुरू किया तो मुझे बताया गया था कि आप तेजी से गेंदबाजी नहीं कर सकते हैं और 100 मील प्रति घंटे की अच्छी गति प्राप्त करने के लिए आपको ड्रग्स लेना होगा, लेकिन मैंने हमेशा ऐसा करने से इनकार कर दिया था।"
अख्तर ने बताया कि इसी तरह मोहम्मद आमिर को भी इंग्लैंड टूर से पहले सावधान किया गया था।
बयान
विश्वस्तरीय पाकिस्तानी क्रिकेटर का करियर ड्रग्स के कारन खत्म हो गया- अख्तर
कार्यक्रम में बोलते हुए अख्तर ने यह भी खुलासा किया कि एक विश्वस्तरीय पाकिस्तानी क्रिकेटर का करियर ड्रग्स लेने की वजह से ही खत्म हो गया था। हालांकि, अख्तर ने उस खिलाड़ी का नाम नहीं बताया। उन्होंने युवाओं से ड्रग्स नहीं लेने की अपील की।
मैच फिक्सिंग
मोहम्मद आमिर पर लगा था मैच फिक्सिंग के कारण बैन
पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर पर मैच फिंक्सिंग के आरोप में 2010 में प्रतिबंध लगा था। हालांकि, बाद में आमिर ने पाकिस्तान की टीम में वापसी कर ली थी।
उनके साथ पूर्व पाकिस्तानी कप्तान सलमान बट्ट और मोहम्मद आसिफ पर भी प्रतिबंध लगा था।
बता दें बाएं हाथ के तेज गेंदबाज आमिर ने लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट में फोकस करने के लिए पिछले साल ही टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया था।
क्या आप जानते हैं?
अख्तर के नाम आज भी दर्ज है ये रिकॉर्ड
इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज गति की गेंद का रिकॉर्ड अख्तर के नाम दर्ज है। उन्होंने 2003 में खेले गए वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के निक नाइट के खिलाफ 161.30 किमी/घण्टा की गति से गेंद फेंकी थी।
करियर
ऐसा रहा है अख्तर का इंटरनेशनल करियर
'रावलपिंडी एक्सप्रेस' के नाम से मशहूर अख्तर ने पाकिस्तान के लिए 46 टेस्ट में 25.7 की औसत से 178 विकेट लिए हैं। दूसरी तरफ 163 वनडे में उन्होंने 24.98 की औसत से 247 विकेट अपने नाम किए हैं।
इसके अलावा उन्होंने 15 टी-20 मैचों में 19 विकेट भी लिए हैं।
अख्तर बहुत तेज गति से गेंदबाजी करते थे और चोटिल होते रहते थे, इसीलिए वह अपने टेस्ट करियर में सिर्फ 46 टेस्ट ही खेल सके।