न्यूजीलैंड बनाम वेस्टइंडीज: टेस्ट सीरीज से बाहर हुए ग्रैंडहोम, अंतिम टी-20 में कप्तानी करेंगे सैंटनर
क्या है खबर?
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम अपना होम समर शुरु करने के लिए पूरी तरह तैयार है। 27 नवंबर से उन्हें वेस्टइंंडीज के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज शुरु करनी है।
दिसंबर के पहले हफ्ते से दोनो देशों के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज भी खेली जानी है, लेकिन इससे पहले किवी टीम को एक झटका लगा है।
दरअसल, स्टार ऑलराउंडर कॉलिन डी ग्रैंडहोम चोट के कारण टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं।
बयान
टेस्ट सीरीज से बाहर होना ग्रैंडहोम के लिए निराशाजनक- गैरी स्टीड
डी ग्रैंडहोम दाएं पैर की हड्डी में लगी चोट के कारण पूरे टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं।
किवी कोच गैरी स्टीड ने कहा, "पूरे टेस्ट सीरीज से बाहर होना ग्रैंडहोम के लिए काफी निराशाजनक है और अब वह बॉक्सिंग-डे टेस्ट से पहले फिट होने का लक्ष्य लेकर चल रहे हैं।"
ग्रैंडहोम के अलावा अजाज पटेल भी पूरी तरह फिट नहीं है और मिचेल सैंटनर को पहले टेस्ट में उनका कवर रखा गया है।
क्या आप जानते हैं?
चोटिल होने के बावजूद चुने गए थे ग्रैंडहोम
ग्रैंडहोम और अजाज पटेल का 13 सदस्यीय टीम में चयन चोटिल होने के बावजूद हुआ था। टीम प्रबंधन को उम्मीद थी कि खिलाड़ी सीरीज से पहले फिट हो जाएंगे, लेकिन ग्रैंडहोम को सीरीज से बाहर होना पड़ा है।
मिचेल सैंटनर
अंतिम टी-20 में कप्तानी करेंगे सैंटनर
टी-20 सीरीज के लिए नियमित कप्तान केन विलियमसन को आराम दिया गया है और टिम साउथी को टीम का कप्तान बनाया गया है।
हालांकि, आखिरी टी-20 और पहले टेस्ट में केवल दो दिन का अंतराल होने के कारण साउथी को अंतिम टी-20 में आराम दिया जाएगा।
ऐसे में अंतिम टी-20 में सैंटनर टीम के कप्तान होंगे और न्यूजीलैंड के आठवें टी-20 कप्तान बनने का गौरव हासिल करेंगे।
टीम
न्यूजीलैंड की टी-20 और टेस्ट टीम
न्यूजीलैंड की टी-20 टीम: टिम साउथी (पहले दो मुकाबलों में कप्तान), हामिश बेनेट, डेवोन कॉनवे, लोकी फर्ग्युसन, मार्टिन गप्टिल, काइल जैमिसन, डैरिल मिचेल, जेम्स नीशाम, मिचेल सैंटनर, इश सोढ़ी, ग्लेन फिलिप्स, टिम साइफर्ट और रॉस टेलर।
न्यूजीलैंड की टेस्ट टीम: केन विलियमसन (कप्तान), टॉम ब्लंडेल, ट्रेंट बोल्ट, काइल जैमीसन, टॉम लाथम, हेनरी निकोल्स, एजाज पटेल, टिम साउथी, रॉस टेलर, नील वैगनर, बीजे वाटलिंग (विकेटकीपर) और विल यंग।
शेड्यूल
वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज का पूरा कार्यक्रम
पहला टी-20: 27 नवंबर (ईडन पार्क)।
दूसरा टी-20: 29 नवंबर (बे ओवल)।
तीसरा टी-20: 30 नवंबर (बे ओवल)।
पहला टेस्ट: 03-07 दिसंबर (सेडन पार्क)।
दूसरा टेस्ट: 11-15 दिसंबर (बेसिन रिजर्व)।