2019 में कौन से क्रिकेटर्स का प्रदर्शन रहा सबसे बेहतरीन? जानें सभी फॉर्मेट के आंकड़े
क्या है खबर?
बीते रविवार को भारत ने वेस्टइंडीज को चार विकेट से हराते हुए तीन मैचों की वनडे सीरीज़ 2-1 से अपने नाम की।
यह इस साल की भारत की आखिरी सीरीज़ थी। यह साल भारत के लिए अदभुत रहा है।
सभी फॉर्मेट की बात करें तो विराट कोहली और रोहित शर्मा इस साल छाए रहे हैं।
एक नजर डालते हैं साल 2019 में क्रिकेट जगत के आंकड़ों और सबसे बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों पर।
सबसे ज़्यादा रन
कोहली ने बनाए इस साल सबसे ज़्यादा इंटरनेशनल रन
भारतीय कप्तान विराट कोहली इस साल इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे।
कोहली ने कुल 2,455 रन बनाए। 31 वर्षीय कोहली ने 26 वनडे में 1,377 रन बनाए जिसमें पांच शतक और सात अर्धशतक शामिल हैं।
टेस्ट क्रिकेट में कोहली ने आठ मैचों में 612 रन बनाए तो वहीं 10 टी-20 मैचों में उनके नाम 466 रन रहे।
इस साल कोहली सबसे ज़्यादा 21 बार 50 से ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे।
रोहित शर्मा
वनडे में रोहित ने बनाए सबसे ज़्यादा रन
रोहित शर्मा ने इस साल वनडे क्रिकेट में अदभुत प्रदर्शन किया और इस फॉर्मेट में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे।
28 मैचों में उन्होंने सात शतक और छह अर्धशतकों की बदौलत 1,490 रन बनाए।
रोहित ने पांच टेस्ट मैचों में 556 और 14 टी-20 मैचों में 396 रन बनाए।
इस साल साल रोहित (2,442) इंटरनेशनल क्रिकेट में दूसरे सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे।
वनडे
अन्य बल्लेबाज जिन्होंने वनडे में किया शानदार प्रदर्शन
रोहित और कोहली के अलावा शे होप, आरोन फिंच और बाबर आजम वनडे में सबसे ज़्यादा रन बनाने के मामले में टॉप-5 में रहे।
होप ने 1,345 रन बनाए और वनडे में तीसरे सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे।
ऑस्ट्रेलिया के फिंच ने इस साल वनडे में 1,141 रन बनाए तो वहीं पाकिस्तान के बाबर आज़म ने 1,092 रन बनाए।
उस्मान ख्वाजा (1,097) इस साल 1,000 से ज़्यादा रन बनाने वाले अन्य बल्लेबाज रहे।
टेस्ट
लाबुशाने ने बनाए टेस्ट में सबसे ज़्यादा रन
25 वर्षीय ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मार्नश लाबुशाने इस साल टेस्ट क्रिकेट में 1,000 से ज़्यादा रन बनाने वाले इकलौते बल्लेबाज हैं।
उन्होंने अब तक 68.13 की औसत के साथ 1,022 रन बनाए हैं जिसमें तीन शतक और छह अर्धशतक शामिल हैं।
लाबुशाने के बाद टेस्ट में दूसरे सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज स्टीव स्मिथ (873) हैं।
बॉक्सिंग-डे टेस्ट में लाबुशाने और रन बनाने की कोशिश करेंगे ताकि वह टॉप पर अपने आंकड़ों को और शानदार बना सकें।
सबसे ज़्यादा विकेट
टेस्ट में कमिंस और वनडे में शमी ने लिए सबसे ज़्यादा विकेट
ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज पैट कमिंस के नाम इस साल टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज़्यादा 54 विकेट दर्ज हैं।
बॉक्सिंग-डे टेस्ट में कमिंस अपनी इस टैली को और बेहतर करने की पूरी कोशिश करेंगे।
भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने इस साल वनडे में सबसे ज़्यादा 42 विकेट हासिल किए।
नेपाल के संदीप लामिछाने और नीदरलैंड के बीडी ग्लोवर ने इस साल टी-20 में संयुक्त रूप से सबसे ज़्यादा 28-28 विकेट लिए।