जानिए कौन हैं टेस्ट-वनडे डेब्यू में शतक लगाने वाले दुनिया के इकलौते क्रिकेटर आबिद अली
पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच खेला गया पहला टेस्ट ड्रॉ रहा। इस टेस्ट के साथ ही पाकिस्तान में 10 साल बाद टेस्ट क्रिकेट की वापसी हुई। इस टेस्ट को पाकिस्तान के आबिद अली ने यादगार बना दिया है। दरअसल, श्रीलंका के खिलाफ अपने डेब्यू टेस्ट में आबिद ने शानदार शतक लगाया। इससे पहले आबिद ने अपने वनडे डेब्यू में भी शतक लगाया था। इस तरह आबिद टेस्ट और वनडे डेब्यू में शतक लगाने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बन गए।
जानिए कौन हैं इतिहास रचने वाले आबिद अली
16 अक्टूबर, 1987 को जन्में आबिद अली 2017, अक्टूबर में इस्लामाबाद के खिलाफ 231 रनों की नाबाद पारी खेलकर सुर्खियों में आए थे। इसके बाद लेफ्ट हैंड ओपनर बल्लेबाज़ आबिद अली ने 2018, फरवरी में रीजनल वनडे कप में 209 रनों की नाबाद पारी खेलकर इतिहास रच दिया था। घरेलू क्रिकेट में लगातार अच्छे प्रदर्शन के बाद मार्च, 2019 में आबिद को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज़ के लिए पाकिस्तान टीम में शामिल किया गया।
वनडे डेब्यू में आबिद अली ने लगाया था शानदार शतक
29 मार्च, 2019 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे इंटरनेशनल में डेब्यू करने वाले आबिद अली ने 119 गेंदो में 112 रनों की शतकीय पारी खेली थी। डेब्यू वनडे में शतक लगाने वाले आबिद विश्व के 15वें और पाकिस्तान के तीसरे खिलाड़ी बने थे। आबिद के इस प्रदर्शन के बाद भी उन्हें 2019 विश्व कप के लिए पाकिस्तान की अंतिम 15 सदस्यीय टीम में शामिल नहीं किया गया था। आबिद ने अब तक चार वनडे में 191 रन बनाए हैं।
डेब्यू टेस्ट में शतक लगाने वाले विश्व के 106वें क्रिकेटर बने आबिद अली
वनडे क्रिकेट के चार मैचों में एक शतक और एक अर्धशतक लगाने के बाद आबिद को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में पाकिस्तान टीम में जगह मिली। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आबिद को एक भी टेस्ट में अंतिम ग्यारह में शामिल नहीं किया गया। इसके बाद श्रीलंका के खिलाफ आबिद को टेस्ट डेब्यू करने का मौका मिला। अपने डेब्यू टेस्ट में आबिद ने 109 रनों की नाबाद पारी खेली। आबिद डेब्यू टेस्ट में शतक लगाने वाले दुनिया के 106वें क्रिकेटर हैं।
आबिद अली ने रचा इतिहास, अब तक कोई नहीं कर सका है ये कारनामा
15 दिसंबर को श्रीलंका के खिलाफ अपने डेब्यू टेस्ट की पहली पारी में शतक लगाते ही आबिद टेस्ट और वनडे डेब्यू में शतक लगाने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बन गए। टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में आबिद से पहले 105 क्रिकेटर अपने डेब्यू टेस्ट में शतक लगा चुके थे। वहीं 14 क्रिकेटरों ने अपने डेब्यू वनडे में भी शतक लगाया था। लेकिन कोई भी बल्लेबाज़ अब तक टेस्ट और वनडे दोनों के डेब्यू मैच में शतक नहीं लगा सका था।
आबिद अली का क्रिकेटिंग करियर
पाकिस्तान के लिए प्रथम श्रेणी क्रिकेट के 106 मैचों में आबिद ने 39.75 की औसत से 7,116 रन बनाए हैं, जिसमें 19 शतक और 31 अर्धशतक शामिल हैं। लिस्ट ए क्रिकेट के 100 मैचों में आबिद के नाम 39.81 की औसत से 3,663 रन हैं। लिस्ट ए में आबिद ने छह शतक और 26 अर्धशतक लगाए हैं। वनडे इंटरनेशनल के चार मैचों में आबिद के नाम 47.75 की औसत से 191 रन हैं, जिसमें एक शतक और एक अर्धशतक है।
ड्रॉ हुआ पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच पहला टेस्ट
पाकिस्तान-श्रीलंका के बीच पहला टेस्ट ड्रॉ रहा। लगातार बारिश की खलल की वजह से दोनों टीमें सिर्फ एक-एक पारी ही खेल सकीं। श्रीलंका ने पहली पारी 308 रनों पर घोषित की। वहीं पाकिस्तान ने 252/2 रन बनाए। बाबर आज़म (102*) ने भी शतक लगाया।