रोहित के टिप्स ने मयंक की दोहरा शतक लगाने में मदद की- मयंक अग्रवाल के कोच
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट के दौरान मयंक अग्रवाल ने अपने करियर की बेस्ट पारी खेली। मयंक ने अपने पहले टेस्ट शतक को दोहरे शतक में तब्दील किया और ऑस्ट्रेलिया दौरे पर शतक नहीं बना पाने के मलाल को खत्म किया। कर्नाटक के बल्लेबाज की इस पारी के बाद उनके कोच मुरलीधर का कहना है कि रोहित शर्मा द्वारा दी गई टिप्स ने मयंक की काफी सहायता की। आइए जानें उन्होंने और क्या-क्या कहा।
रोहित के साथ ओपन करना मयंक का सौभाग्य- मुरलीधर
मुरलीधर ने TOI से बात करते हुए कहा कि मयंक ने पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद उनसे फोन पर बात की थी। उन्होंने कहा कि रोहित के साथ ओपनिंग करने का मौका मिलना मयंक के लिए सौभाग्य की बात है। उन्होंने बताया, "रोहित लगातार मयंक के साथ चीजों को डिस्कस कर रहे थे। वह स्ट्राइक बदलकर मयंक को पुश करने की कोशिश कर रहे थे। वह उन्हें गाइड कर रहे थे और उन्हें कॉन्फिडेंस दे रहे थे।"
रोहित-मयंक बना सकते हैं मजबूत टेस्ट ओपनिंग जोड़ी
मुरलीधर को यह लगता है कि रोहित और मयंक भविष्य में भारत के लिए एक मजबूत टेस्ट ओपनिंग जोड़ी बना सकते हैं। उन्होंने कहा, "रोहित ने शानदार वापसी की है जिससे भारतीय क्रिकेट में काफी बदलाव आने वाला है। रोहित और मयंक मिलकर शानदार ओपनिंग जोड़ी बनाने की क्षमता रखते हैं।" मुरलीधर ने यह भी कहा कि रोहित को लगातार बाहर रखा जाना बेहद खराब निर्णय था।
अफ्रीकी स्पिनर केशव महाराज ने भी की रोहित-मयंक की तारीफ
वहीं, अफ्रीकी स्पिनर केशव महाराज का कहना है कि उनकी गेंदबाजी खराब नहीं थी बल्कि रोहित और मयंक ने अदभुत बल्लेबाजी की। महाराज ने कहा, "मैं नहीं कहूंगा कि हमारी गेंदबाजी खराब रही। रोहित-मयंक की बल्लेबाजी अदभुत थी। वे जो चाह रहे थे वह कर रहे थे और यह उनका दिन था।" उन्होंने आगे कहा कि टॉस का भी मुकाबले का निर्णय निकालने में अहम रोल होता है।
मयंक और रोहित ने की थी 300+ की साझेदारी
मयंक अग्रवाल और रोहित शर्मा ने ओपनिंग जोड़ी के तौर पर अपनी पहली पारी में 317 रनों की साझेदारी की थी। रोहित ने 176 रनों की पारी खेली और 23 चौकों के अलावा छह छक्के भी उड़ाए। मयंक ने रोहित के आउट होने के बाद भी खेलना जारी रखा और 215 रन बनाए। मयंक ने भी अपनी पारी में 23 चौके और छह छक्के लगाए। भारत ने सात विकेट के नुक्सान पर 502 रन बनाकर पारी घोषित कर दी थी।