हेटमायर और होप के शतकों की बदौलत वेस्टइंडीज ने भारत को हराया, जानें मैच के रिकॉर्ड्स
चेन्नई में खेले गए पहले वनडे मुकाबले में वेस्टइंडीज ने भारत को आठ विकेट से हरा दिया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने श्रेयस अय्यर (70) और ऋषभ पंत (71) की बदौलत 287 रनों का स्कोर खड़ा किया था। जवाब में वेस्टइंडीज ने शिमरॉन हेटमायर (139) और शे होप (102*) की बदौलत आसानी से मुकाबला अपने नाम किया। जानें इस मैच में बने और टूटे रिकॉर्ड्स के बारे में।
वेस्टइंडीज ने चेज किया चेन्नई में सबसे बड़ा टोटल
वेस्टइंडीज की टीम ने 288 रनों के टार्गेट को हासिल करके चेन्नई में सबसे बड़े स्कोर को चेज करने का रिकॉर्ड बना दिया है। इससे पहले 1996 में ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 287 रनों का स्कोर चेज किया था।
हेटमायर बने भारत के खिलाफ भारत में तीसरे सबसे ज़्यादा शतक लगाने वाले कैरेबियन बल्लेबाज
11 रनों पर ही पहला विकेट गिर जाने के बाद क्रीज़ पर आने वाले हेटमायर ने धुंआधार अंदाज में बल्लेबाजी की। हेटमायर ने 106 गेंदों में 139 रनों की धुंआधार पारी खेली और अपनी पारी में 11 चौके और सात छक्के लगाए। इसके साथ ही वह भारत के खिलाफ भारत में (2) तीसरे सबसे ज़्यादा शतक लगाने वाले कैरेबियन बल्लेबाज बन गए। क्रिस गेल और मार्लोन सैमुअल्स ने सबसे ज़्यादा 3-3 शतक लगाए हैं।
सबसे तेज पांच वनडे शतक लगाने वाले विंडीज बल्लेबाज बने हेटमायर
हेटमायर ने अपनी 38वीं पारी में पांचवां वनडे शतक लगाया। वह सबसे कम पारियों में पांच वनडे शतक लगाने वाले विंडीज बल्लेबाज बन गए हैं। हेटमायर ने शे होप (46) को पीछे छोड़कर यह रिकॉर्ड अपने नाम किया है।
हेटमायर और होप ने की भारत के खिलाफ वेस्टइंडीज के लिए दूसरे सबसे बड़ी साझेदारी
288 रनों के स्कोर का पीछा कर रही वेस्टइंडीज को एक साझेदारी की जरूरत थी और शे होप ने हेटमायर के साथ मिलकर उन्हें वह साझेदारी दी। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 218 रनों की साझेदारी की जो भारत के खिलाफ वेस्टइंडीज के लिए दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी है। भारत के खिलाफ वेस्टइंडीज के लिए सबसे बड़ी साझेदारी (221) 1983 में गॉर्डन ग्रीनिड्ज और विवियन रिचर्ड्स ने की थी।
चेन्नई में दूसरी बार टॉस और मैच दोनों जीता वेस्टइंडीज
यह दूसरा मामला है जब चेन्नई में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतने के साथ ही मुकाबला भी अपने नाम किया है। पांच बार उन्हें टॉस हारने के बाद मैच भी गंवाना पड़ा है।
सबसे तेज आठ शतक बनाने वाले विंडीज बल्लेबाज बने होप
ओपनिंग बल्लेबाज शे होप ने विंडीज पारी को संभालकर रखने का काम किया। बेहद धीमी शुरुआत करने वाले होप ने अंत तक एक छोर संभाले रखा और बिना कोई रिस्क लिए अपना आठवां वनडे शतक पूरा किया। होप ने 151 गेंदों में 102 रनों की नाबाद पारी खेली और 65 पारियों में सबसे तेज आठ वनडे शतक लगाने वाले विंडीज बल्लेबाज बने। उन्होंने विवियन रिचर्ड्स (75) के रिकॉर्ड को तोड़ा है।
इस तरह वेस्टइंडीज ने दर्ज की जीत
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 25 रनों पर ही दो विकेट गंवा दिए थे। श्रेयस अय्यर (70) ने पारी को संभाला और फिर पंत (71) ने भी अच्छी बल्लेबाजी की। भारत ने आठ विकेट के नुकसान पर 287 रन बनाए। 288 के स्कोर का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज ने भी 11 पर ही पहला विकेट गंवा दिया था, लेकिन हेटमायर (139) और होप (102*) ने उन्हें विकेट से जीत दिला दी।