डिविलियर्स से संन्यास से वापसी के लिए बात करेंगे दक्षिण अफ्रीकी कोच मार्क बाउचर
लगातार खराब दौर से गुजर ही दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट में अब सुधार के संकेत दिखाई दे रहे हैं। हाल ही में उन्होंने ग्रीम स्मिथ को क्रिकेट डॉयरेक्टर बनाने के अलावा पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज मार्क बाउचर को 2023 विश्व कप तक के लिए हेड कोच बनाया है। जैक्स कैलिस को बल्लेबाजी कोच बनाए जाने को लेकर बात चल रही है। नवनियुक्त कोच बाउचर का कहना है कि वह डिविलियर्स को संन्यास से वापस लाने की कोशिश करेंगे।
टी-20 विश्व कप में आप अपने बेस्ट प्लेयर्स के साथ जाना चाहेंगे- बाउचर
बाउचर और डिविलियर्स का रिश्ता काफी करीबी रहा है और उनका कहना है कि संन्यास से वापस आने वाले खिलाड़ी केवल डिविलियर्स ही नहीं होंगे। उन्होेंने कहा, "विश्व कप में आप अपने बेस्ट प्लेयर्स के साथ जाना चाहते हैं। यदि मुझे लगेगा कि वह हमारे लिए बेस्ट प्लेयर्स में से एक है तो मैं निश्चित रूप से उनसे बात करूंगा।" बाउचर ने कहा कि वह अन्य खिलाड़ियों से भी बात करेंगे।
विश्व कप 2019 के दौरान आई थी डिविलियर्स की वापसी की खबरें
विश्व कप 2019 के दौरान खबरें आई थीं कि डिविलियर्स ने दक्षिण अफ्रीका के लिए विश्व कप खेलने का प्रस्ताव रखा था। रिपोर्ट्स में कहा गया था कि उन्होंने उस समय कोच रहे ओटिस गिब्सन और कप्तान फाफ डू प्लेसी से इत बारे में बात भी की थी। ऐसा कहा गया था कि डिविलियर्स ने विश्व कप के लिए टीम की घोषणा होने से एक दिन पहले खुद को टीम में शामिल करने की मांग की थी।
डिविलियर्स ने किया था उन खबरों का खंडन
विश्व कप 2019 से दक्षिण अफ्रीका के बाहर हो जाने के बाद डिविलियर्स ने इन खबरों पर अपनी चुप्पी तोड़ी थी। डिविलियर्स ने कहा था कि उन्होंने खुद को टीम में शामिल करने के लिए किसी पर दबाव नहीं बनाया था। उन्होंने केवल खुद को विश्व कप खेलने के लिए उपलब्ध बताया था। डिविलियर्स ने उन खबरों का भी खंडन किया था जिसमें कहा गया था कि वह पैसों के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट छोड़कर भागे हैं।
शानदार रहा है डिविलियर्स का इंटरनेशनल करियर
डिविलियर्स ने दक्षिण अफ्रीका के लिए 2004 में वनडे, 2005 में टेस्ट और 2006 में टी-20 डेब्यू किया था। 114 टेस्ट की 191 पारियों में उन्होंने 22 शतक, दो दोहरे शतक और 46 अर्धशतकों की बदौलत 8,765 रन बनाए हैं। 228 वनडे में उन्होंने 9,577 रन बनाए हैं। वनडे में उन्होंने 25 शतक और 53 अर्धशतक लगाए हैं। 78 टी-20 में उन्होंने 10 अर्धशतक सहित 1,672 रन बनाए हैं।