Page Loader
चेन्नई में खेले गए पिछले पांच मैचों में ऐसा रहा है भारत का प्रदर्शन, जानिए आंकड़े

चेन्नई में खेले गए पिछले पांच मैचों में ऐसा रहा है भारत का प्रदर्शन, जानिए आंकड़े

लेखन Neeraj Pandey
Dec 15, 2019
12:08 pm

क्या है खबर?

टी-20 सीरीज़ में 2-1 से जीत दर्ज करने के बाद आज से भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज़ का आगाज करेगी। सीरीज़ का पहला मुकाबला आज दोपहर 01:30 बजे से चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। भारतीय टीम दो साल के अंतराल के बाद चेन्नई में वनडे मुकाबला खेलने जा रही है। एक नजर डालते हैं चेन्नई में भारतीय टीम द्वारा खेले गए पिछले पांच वनडे मैचों पर।

#1

बारिश से प्रभावित मैच में कंगारुओं को मिली मात

सितंबर 2017 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 87 रनों पर पांच विकेट गंवा दिए थे। एमएस धोनी (79) और हार्दिक पंड्या (66 गेंद 83 रन) की बदौलत भारत ने 281 रनों का स्कोर खड़ा किया था। बारिश के कारण ऑस्ट्रेलिया को 21 ओवर में 164 रनों का टार्गेट दिया गया था। ऑस्ट्रेलिया निर्धारित ओवर्स में 137 रन ही बना सकी और 26 रनों से मैच हार गई।

#2

जब डिविलियर्स पर भारी पड़े कोहली

अक्टूूबर 2015 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए मुकाबले के दौरान भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 299 रन बनाए थे। विराट कोहली ने 138 गेंदों में 140 रनों की शानदार पारी खेली। दक्षिण अफ्रीका ने भले ही 88 रनों पर चार विकेट गंवा दिए थे, लेकिन एबी डिविलियर्स ने एक छोर संभाला था। डिविलियर्स के 112 रनों की पारी के बावजूद अफ्रीका को 35 रनों से हार झेलनी पड़ी थी।

#3

पाकिस्तान ने भारत को दी मात

2012 में भारत दौरे पर आई पाकिस्तान के खिलाफ पहले वनडे में भारत ने 29 रनों पर पांच विकेट गंवा दिए थे। एमएस धोनी (113*) ने किसी तरह भारत को 227 के स्कोर तक पहुंचाया। अपना वनडे डेब्यू कर रहे भुवनेश्वर कुमार ने पहली गेंद पर ही मोहम्मद हफीज को क्लीन बोल्ड किया। हालांकि, पाकिस्तान ने नासिर जमशेद (101*) की बदौलत मुकाबला छह विकेट से अपने नाम कर लिया।

#4

मनोज तिवारी ने लगाया अदभुत शतक

2011 के अंत में भारत दौरे पर आई वेस्टइंडीज के खिलाफ पांचवें वनडे मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। एक रन पर ही दो विकेट गंवाने वाली भारतीय टीम को मनोज तिवारी ने संभाला। तिवारी ने 126 गेंदों में 104 रनों की पारी खेली। कोहली ने भी 80 रन बनाए। 267 रन बनाने के बाद भारत ने वेस्टइंडीज को पोलार्ड के शतक (119) के बावजूद 233 रनों पर समेटकर 34 रनों से मुकाबला जीत लिया।

#5

2011 विश्व कप में वेस्टइंडीज के खिलाफ मुकाबला

विश्व कप 2019 में इन दोनों टीमों के बीच हुए मुकाबले को युवराज सिंह के ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए जाना जाता है। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 51 रनों पर सलामी जोड़ी गंवा दी थी। विराट कोहली (59) और युवराज सिंह (113) की बदौलत भारत ने 268 रनों का स्कोर खड़ा किया। युवराज ने चार ओवर में 18 रन देकर दो विकेट लिए और भारत ने मुकाबला 80 रनों से जीता।