टी-20 क्रिकेट इतिहास की बेस्ट प्लेइंग इलेवन, इन दिग्गजों को मिली जगह
क्रिकेट में रोमांच का तड़का डालने के लिए लगभग 16 साल पहले इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने टी-20 क्रिकेट की शुरुआत की थी। क्रिकेट के इस फॉर्मेट की लोकप्रियता को देखते हुए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने इस फॉर्मेट को इंटरनेश्नल क्रिकेट में शामिल किया और 2005 में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच पहला टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेला गया। हाल ही में टी-20 अंतर्राष्ट्रीय के 1,000 मैच भी पूरे हो गए, जिसके बाद हर किसी ने सर्वश्रेष्ठ टी-20 टीम की घोषणा की।
पेश है हमारी ऑलटाइम टी-20 इलेवन, रोहित और वॉर्नर होंगे सलामी बल्लेबाज़
हमने हमारी ऑलटाइम टी-20 इलेवन में बतौर ओपनर भारत के रोहित शर्मा और ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर को चुना है। यह दोनों ही खिलाड़ी किसी भी गेंदबाज़ी आक्रामण के सामने विस्फोटक बल्लेबाज़ी कर सकते हैं। रोहित के नाम टी-20 अंतर्राष्ट्रीय में सबसे ज्यादा (2,537) रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है। साथ ही रोहित ने ही इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा (4) शतक भी लगाए हैं। डेविड वॉर्नर के नाम टी-20 अंतर्राष्ट्रीय में 140.90 के स्ट्राइक रेट से 2,053 रन हैं।
तीन और चार नंबर पर खेलेंगे किंग कोहली और एबी डिविलियर्स
हमने तीन नंबर के लिए इस टीम में विराट कोहली को चुना है। कोहली ने टी-20 अंतर्राष्ट्रीय में 50 की औसत से 2,450 रन बनाए हैं। अंतर्राष्ट्रीय टी-20 में वह सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर हैं। वहीं अगर पूरे टी-20 क्रिकेट की बात करें तो कोहली के नाम 40.74 की औसत से 8,556 रन हैं। मिस्टर 360 डिग्री के नाम से मशहूर एबी डिविलियर्स ने टी-20 क्रिकेट में 8,186 रन बनाए हैं।
पांच और छह नंबर पर खेलेंगे ग्लेन मैक्सवेल और आंद्रे रसेल
इस टीम में पांच नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल और छह नंबर पर इस फॉर्मेट के किंग आंद्रे रसेल बल्लेबाज़ी करेंगे। यह दोनों ही खिलाड़ी रूथलेस क्रिकेट खेलने के लिए जाने जाते हैं। इसके साथ ही यह दोनों ही खिलाड़ी गेंद और बल्ले दोनों से टीम के लिए योगदान दे सकते हैं। मैक्सवेल ने जहां इस फॉर्मेट में 154.94 के स्ट्राइक रेट से 5,589 रन बनाए हैं। वहीं रसेल के नाम 5,065 रन और 276 विकेट हैं।
एमएस धोनी और शाहिद अफरीदी निभाएंगे फिनिशर की भूमिका
हमने भारत के धोनी को ऑलटाइम टी-20 इलेवन में विकेटकीपिंग और कप्तानी की जिम्मेदारी दी है। धोनी पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी के साथ फिनिशर की भूमिका अदा करेंगे। टी-20 में धोनी के नाम 39.88 की औसत से 6,621 रन और 253 डिस्मिसेल्स हैं। वहीं शाहिद अफरीदी के नाम इस फॉर्मे में 154.00 के स्ट्राइक रेट से 4,175 रन और 333 विकेट हैं। टी-20 अंतर्राष्ट्रीय में अफरीदी के नाम 1,416 रन 98 विकेट हैं।
राशिद खान होंगे लीड स्पिनर
अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान को टी-20 क्रिकेट का स्पेश्लिस्ट गेंदबाज़ कहा जाता है। दुनियाभर में टी-20 क्रिकेट खेलने वाले राशिद के नाम 190 मैचों में 269 विकेट हैं। राशिद और अफरीदी स्पिन विभाग संभालेंगे, साथ ही मैक्सवेल भी इन्हें सपोर्ट कर सकते हैं।
लसिथ मलिंगा और जसप्रीत बुमराह के जिम्मे होगी तेज़ गेंदबाज़ी
हमने ऑलटाइम टी-20 टीम में लसिथ मलिंगा और जसप्रीत बुमराह को तेज़ गेंदबाज़ी की जिम्मेदारी सौंपी है। इन दोनों ही गेंदबाज़ों के खिलाफ रन बनाना काफी मुश्किल है। मलिंगा टी-20 अंतर्राष्ट्रीय में सबसे ज्यादा और टी-20 क्रिकेट में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ हैं। मलिंगा के नाम टी-20 करियर में 387 विकेट हैं। वहीं अपनी खतरनाक यार्कर गेंदबाज़ी के कारण दुनिया के सबसे शानदार गेंदबाज़ों में शामिल जसप्रीत बुमराह ने टी-20 क्रिकेट में 174 विकेट लिए हैं।
ऑलटाइम ग्रेटेस्ट टी-20 इलेवन
ऑलटाइम टी-20 इलेवन- रोहित शर्मा, डेविड वॉर्नर (उप-कप्तान), विराट कोहली, एबी डिविलियर्स, ग्लेन मैक्सवेल, आंद्रे रसेल, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), शाहिद अफरीदी, राशिद खान, लसिथ मलिंगा और जसप्रीत बुमराह।