कौन रहा है भारत का सबसे बड़ा सलामी बल्लेबाज़, जानिए भारतीय ओपनर्स के आंकड़े और रिकॉर्ड
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच जारी पहले टेस्ट मैच में भारतीय सलामी बल्लेबाज़ों ने शानदार प्रदर्शन कर कई बड़े रिकार्ड्स अपने नाम कर लिए। रोहित शर्मा ने जहां 176 रनों की पारी खेली, वहीं मयंक अग्रवाल ने 215 रन बनाए। इस तरह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहली बार भारतीय ओपनर्स ने 300 से ज्यादा रनों की ओपनिंग साझेदारी की। सलामी बल्लेबाज़ों के इस शानदार प्रदर्शन के बाद हम आपको बताते हैं टेस्ट में भारतीय ओपनर्स के आंकड़े और रिकॉर्ड।
सुनील गावस्कर के नाम हैं बतौर ओपनर सबसे ज्यादा रन
भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में बतौर ओपनर सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड सुनील गावस्कर के नाम है। गावस्कर के नाम बतौर ओपनर 203 पारियों में 50.30 की औसत से 9,607 रन हैं। गावस्कर के ही नाम भारत के लिए बतौर ओपनर सबसे ज्यादा औसत से रन बनाने का भी रिकॉर्ड है। इसके साथ ही गावस्कर टेस्ट क्रिकेट में बतौर ओपनर विश्व के दूसरे सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ भी हैं।
गावस्कर के नाम है बतौर ओपनर सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड
भारत के लिए बतौर ओपनर टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले गावस्कर के ही नाम सबसे ज्यादा शकत लगाने का भी रिकॉर्ड दर्ज है। गावस्कर के नाम क्रिकेट के इस प्रारंभिक फॉर्मेट में बतौर ओपनर 33 शतक हैं। दूसरे नंबर पर सहवाग (22) हैं।
गंभीर और सहवाग की जोड़ी है भारत की सबसे सफल ओपनिंग जोड़ी
भारत के लिए सबसे सफल सलामी जोड़ी की बात होती है, तो सबसे पहले सभी के ज़ेहन में वीरेंद्र सहवाग और गौतम गंभीर का ही नाम आता है। टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए बतौर सलामी जोड़ी सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड सहवाग और गंभीर के ही नाम है। इन दोनों ने 87 पारियों में 52.52 की औसत से 4,412 रन बनाए हैं। इस दौरान सहवाग और गंभीर ने 11 शतकीय और 25 अर्धशतकीय साझेदारियां भी की।
गंभीर-सहवाग के नाम है सबसे ज्यादा ओपनिंग शतकीय साझेदारी करने का रिकॉर्ड
बता दें कि भारत के लिए टेस्ट में सबसे ज्यादा (11) ओपनिंग शतकीय साझेदारी करने का रिकॉर्ड भी गंभीर और सहवाग के ही नाम है। इस सूची में दूसरे नंबर पर सुनील गावस्कर और चेतन चौहान हैं। इन दोनों के नाम 10 शतकीय साझेदारी हैं।
एमएच माकंड़ और पी रॉय के नाम है सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी
टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए सबसे लंबी ओपनिंग साझेदारी का रिकॉर्ड एमएच माकंड़ और पी रॉय के नाम है। माकंड़ और रॉय ने 1956 में न्यूजीलैंड के खिलाफ 413 रनों की ओपनिंग साझेदारी की थी। भारत के लिए सबसे ज्यादा पारियों में एक-साथ ओपनिंग का रिकॉर्ड गंभीर और सहवाग के नाम है। इन दोनों ने 87 पारियों में भारत के लिए ओपनिंग की है। सुनील गावस्कर ने सबसे ज्यादा (203) बार भारत के लिए पारी की शुरुआत की है।
वीरेंद्र सहवाग के नाम है बतौर ओपनर एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड
भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट की एक पारी में बतौर ओपनर सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड वीरेंद्र सहवाग के नाम है। सहवाग ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2008 में 319 रनों की पारी खेल कर यह रिकॉर्ड अपने नाम किया था। इसके साथ ही सहवाग भारत के इकलौते ओपनर हैं, जिनके नाम तिहरा शतक लगाने का रिकॉर्ड दर्ज है। गेल और सहवाग विश्व के ऐसे ओपनर हैं, जिनके नाम बतौर ओपनर दो तिहरे शतक लगाने का रिकॉर्ड है।