क्रिकेट से संन्यास के बाद ये काम करना चाहते विराट कोहली, इंटरव्यू में खुद किया खुलासा
क्रिकेट के इतिहास के सबसे महान खिलाड़ियों में शामिल विराट कोहली इस वक्त भारतीय टीम से छुट्टी लेकर ब्रेक पर हैं। हालांकि, 14 नवंबर से शुरु हो रही बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ में वह वापसी करेंगे। कोहली बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 सीरीज़ में भारतीय टीम का हिस्सा नहीं थे और उनकी गैर-मौजूदगी में रोहित शर्मा टीम का नेतृत्व कर रहे थे। टेस्ट सीरीज़ के आगाज़ से पहले कोहली ने बताया कि वह संन्यास के बाद क्या करना चाहते हैं।
खाने के बेहद शौकीन हैं विराट कोहली
अक्सर फिटनेस की बात करने वाले कोहली के बारे में कम लोग ही जानते होंगे कि वह खाने के बेहद शौकीन हैं। कोहली 'राजमा-चवाल, छोले भटूरे, बटर चिकन और बटर नान जैसे पंजाबी भोजन खाकर ही बड़े हुए हैं। हालांकि, फिटनेस को लेकर फिलहाल उन्होंने अपने इस शौक पर काफी काबू किया है और अब वह फिट रहने के लिए अपने खानपान पर भी बहुत ध्यान देते हैं। इसी कारण कोहली दुनिया के सबसे फिट खिलाड़ियों में से एक हैं।
फिट रहने के लिए वीगन डाइट फॉलो कर रहे हैं विराट कोहली
गौरतलब है कि तरह-तरह के खाने के बेहद शौकीन विराट कोहली इस वक्त फिट रहने के लिए वीगन (शाकाहारी) डाइट फॉलो कर रहे हैं। कोहली ने बेहतर जीवन के लिए वीगन डाइट अपनाई है। इस कारण अब कोहली ने पूरी तरह से नॉनवेज खाना छोड़ दिया है। वीगन डाइट में सिर्फ उन खाद्य पदार्थों को शामिल किया जाता हैं, जो पूरी तरह से नैचुरल हो। इसमें मांस-मछली और अंडा शामिल नहीं होता है। कोहली एक दिन भी चीट नहीं करते।
मैं बचपन से खाने का शौकीन रहा हूं- कोहली
कोहली ने इंटरव्यू में आगे बताया कि उन्हें खाना बनाना नहीं आता है, लेकिन वह स्वाद के बारे में अच्छे से जानते हैं। कोहली ने यह भी कहा कि उन्हें यकीन है कि वह अच्छे से खाना बनाना सीख सकते हैं। उन्होंने कहा, "मुझे खाना बनाना नहीं आता, लेकिन मैं स्वाद को समझता हूं। मुझे बता है कि कोई डिश किस तरह अच्छी बनती है। जब मैं क्रिकेट को अलविदा कहूंगा, तो खाना बनाने में निश्चित रूप से दिलचस्पी लूंगा।"
रिटायरमेंट के बाद मैं खाना बनाने में निश्चित रूप से दिलचस्पी लूंगा- कोहली
कोहली ने इंटरव्यू में आगे बताया कि उन्हें खाना बनाना नहीं आता है, लेकिन वह स्वाद के बारे में अच्छे से जानते हैं। कोहली ने यह भी कहा कि उन्हें यकीन है कि वह अच्छे से खाना बनाना सीख सकते हैं। उन्होंने कहा, "मुझे खाना बनाना नहीं आता, लेकिन मैं स्वाद को समझता हूं। मुझे बता है कि कोई डिश किस तरह अच्छी बनती है। जब मैं क्रिकेट को अलविदा कहूंगा, तो खाना बनाने में निश्चित रूप से दिलचस्पी लूंगा।"
दिल्ली में विराट कोहली के हैं दो रेस्टोरेंट
एक सफल क्रिकेटर होने के साथ-साथ विराट कोहली एक सफल व्यवसायी (Entrepreneur) भी हैं। विराट के बारे में यह बहुत कम लोगों को ही पता है कि उनके दिल्ली में दो रेस्टोरेंट भी हैं। कोहली के एक रेस्टोरेंट का नाम नुएवा है, जो सेक्टर-9 रामा कृष्णा पुरम नई दिल्ली में है। वहीं विराट कोहली का दूसरा रेस्टोरेंट वन 8 कम्यून है, जो वर्ल्डमार्क-2 एयरोसिटी, नई दिल्ली में है।